{"_id":"6946afee40374591a30ad03a","slug":"24-patients-were-found-suffering-from-fever-and-five-from-vomiting-and-diarrhea-una-news-c-93-1-una1002-175737-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 24 मरीज बुखार और पांच उल्टी दस्त से पीड़ित निकले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 24 मरीज बुखार और पांच उल्टी दस्त से पीड़ित निकले
विज्ञापन
विज्ञापन
कड़ाके की सर्दी में 413 ओपीडी दर्ज, जनजीवन पर सीधे तौर पर पड़ रहा असर
बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं सीधे तौर पर आ रहे मौसमी संक्रमण की चपेट में
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। कड़ाके की सर्दी ने जनता के जीवन को प्रभावित किया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सीधे तौर पर इसका सामना करना पड़ा। शनिवार को अस्पतालों में बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित 24 मरीज सामने आए। इसके अलावा 413 ओपीडी में मरीजों ने खराब मौसम के बावजूद चिकित्सा सेवा का लाभ लिया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीजों की लंबी कतारें लगी थीं, जो विभिन्न प्रकार के मौसमी संक्रमण के इलाज के लिए आए थे। चिकित्सकों ने उनकी जांच के बाद दवाइयां दी और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संजय मनकोटिया के अनुसार ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें और घर में ही रहकर गर्म कपड़े पहनें। इसके अलावा खानपान का भी विशेष ध्यान रखें। ठंडी चीजों से बचें, गुनगुना पानी पिएं, और जंक फूड से परहेज करें। यदि कोई मौसमी संक्रमण महसूस हो तो सीधे अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। डॉ. मनकोटिया ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है, इसलिए बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, घरों में गर्म रखने के लिए आग का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि कमरे में खिड़की-दरवाजे खुले रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके, खासकर इलेक्ट्रिक हीटर के इस्तेमाल के दौरान।
Trending Videos
बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं सीधे तौर पर आ रहे मौसमी संक्रमण की चपेट में
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। कड़ाके की सर्दी ने जनता के जीवन को प्रभावित किया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सीधे तौर पर इसका सामना करना पड़ा। शनिवार को अस्पतालों में बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित 24 मरीज सामने आए। इसके अलावा 413 ओपीडी में मरीजों ने खराब मौसम के बावजूद चिकित्सा सेवा का लाभ लिया। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीजों की लंबी कतारें लगी थीं, जो विभिन्न प्रकार के मौसमी संक्रमण के इलाज के लिए आए थे। चिकित्सकों ने उनकी जांच के बाद दवाइयां दी और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी।
क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. संजय मनकोटिया के अनुसार ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने जनता से अपील की है कि यदि जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें और घर में ही रहकर गर्म कपड़े पहनें। इसके अलावा खानपान का भी विशेष ध्यान रखें। ठंडी चीजों से बचें, गुनगुना पानी पिएं, और जंक फूड से परहेज करें। यदि कोई मौसमी संक्रमण महसूस हो तो सीधे अस्पताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। डॉ. मनकोटिया ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है, इसलिए बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही, घरों में गर्म रखने के लिए आग का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाए कि कमरे में खिड़की-दरवाजे खुले रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके, खासकर इलेक्ट्रिक हीटर के इस्तेमाल के दौरान।
विज्ञापन
विज्ञापन