{"_id":"6946af0e47add0977d091187","slug":"the-children-enthralled-the-audience-with-their-colourful-cultural-programme-una-news-c-93-1-ssml1048-175745-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा
विज्ञापन
विज्ञापन
रॉकफोर्ड डे बोर्डिंग स्कूल में वार्षिक पारितोषिक की धूम
बच्चों ने ब्राजील सांग पर मनमोहक प्रस्तुति दी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। रक्कड़ कॉलोनी स्थित रॉकफोर्ड डे बोर्डिंग स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल, शिक्षा उपनिदेशक ऊना सोमलाल धीमान तथा स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने की।
वार्षिक समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने मंच से सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने वर्ष भर की शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। समारोह के दौरान स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने ब्राजील सांग पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जबकि एलकेजी के बच्चों ने डिस्को डांस से समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने रामायण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, प्रकृति का भंडार, पंजाबी भांगड़ा, सेव ट्री, ऑपरेशन सिंदूर, शिव तांडव सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों पर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और मंच पर अपने विचार व्यक्त करने की योग्यता विकसित करते हैं। एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल और शिक्षा उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
Trending Videos
बच्चों ने ब्राजील सांग पर मनमोहक प्रस्तुति दी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। रक्कड़ कॉलोनी स्थित रॉकफोर्ड डे बोर्डिंग स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल, शिक्षा उपनिदेशक ऊना सोमलाल धीमान तथा स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने की।
वार्षिक समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्य शगुन सिक्का ने मंच से सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने वर्ष भर की शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया। समारोह के दौरान स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने ब्राजील सांग पर मनमोहक प्रस्तुति दी, जबकि एलकेजी के बच्चों ने डिस्को डांस से समां बांध दिया। विद्यार्थियों ने रामायण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, प्रकृति का भंडार, पंजाबी भांगड़ा, सेव ट्री, ऑपरेशन सिंदूर, शिव तांडव सहित अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों पर उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और मंच पर अपने विचार व्यक्त करने की योग्यता विकसित करते हैं। एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल और शिक्षा उपनिदेशक सोमलाल धीमान ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन