{"_id":"69736a076519787f9b0f01b5","slug":"38-transformers-were-out-of-order-due-to-the-storm-and-rain-causing-supply-disruptions-in-many-areas-una-news-c-93-1-ssml1047-179300-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंधड़ और बारिश से 38 ट्रांसफार्मर बंद, कई इलाकों में ठप रही बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंधड़ और बारिश से 38 ट्रांसफार्मर बंद, कई इलाकों में ठप रही बिजली आपूर्ति
विज्ञापन
विज्ञापन
तलमेहड़ा पंचायत घर के पास खंभों से तार टूटे
बिजली लाइनों को नुकसान होने की जताई जा रही संभावना
बिजली बंद होने से बच्चों बुजुर्गों को पेश आई दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना/बंगाणा/ बड़ूही/अंब/थानाकलां (ऊना)। जिले में वीरवार देर रात अचानक आए अंधड़ और बारिश से लोगों को सूखी सर्दी से राहत मिली। हालांकि, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी बारिश में भी विभिन्न क्षेत्रों में बिजली को सुचारु करने में जुटे रहे। दोपहर तक अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। शुक्रवार को जिले में कुल 38 ट्रांसफार्मर बंद रहे। अंधड़ और बारिश के चलते जिला मुख्यालय समेत उपमंडल अंब, गगरेट, हरोली और बंगाणा में भी बिजली समय-समय पर कटती रही। मौसम में बदलाव और बारिश की वजह से बाजारों में भी भीड़ कम देखी गई।
बंगाणा उपमंडल के तलमेहड़ा फीडर में घनेटी, बुहाणा, चंबोआ, खैरियां, बडोआ और तलमेहड़ा पंचायत घर के पास खंभों से तार टूटने के कारण बिजली देर रात से बंद रही। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी भारी बारिश के बीच क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को दोपहर तक सुचारु करने में सफल रहे। वीरवार देर रात को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी दिन भर जारी रहा। ऐसे में सुबह के समय अपने काम काज व स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बीच ही लोग अपने आने कार्य स्थलों पर पहुंचे।
क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि बारिश होने से वायरल संक्रमण के मामलों में गिरावट आने की उम्मीद है। सूखी सर्दी के चलते बीते कई दिनों में वायरल मामलों में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब मामले कम होने की संभावना है। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ई. दर्शन सिंह ने कहा कि अंधड़ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, लेकिन शाम तक अधिकांश क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारु कर दी गई।
Trending Videos
बिजली लाइनों को नुकसान होने की जताई जा रही संभावना
बिजली बंद होने से बच्चों बुजुर्गों को पेश आई दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना/बंगाणा/ बड़ूही/अंब/थानाकलां (ऊना)। जिले में वीरवार देर रात अचानक आए अंधड़ और बारिश से लोगों को सूखी सर्दी से राहत मिली। हालांकि, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी बारिश में भी विभिन्न क्षेत्रों में बिजली को सुचारु करने में जुटे रहे। दोपहर तक अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। शुक्रवार को जिले में कुल 38 ट्रांसफार्मर बंद रहे। अंधड़ और बारिश के चलते जिला मुख्यालय समेत उपमंडल अंब, गगरेट, हरोली और बंगाणा में भी बिजली समय-समय पर कटती रही। मौसम में बदलाव और बारिश की वजह से बाजारों में भी भीड़ कम देखी गई।
बंगाणा उपमंडल के तलमेहड़ा फीडर में घनेटी, बुहाणा, चंबोआ, खैरियां, बडोआ और तलमेहड़ा पंचायत घर के पास खंभों से तार टूटने के कारण बिजली देर रात से बंद रही। विद्युत बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी भारी बारिश के बीच क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को दोपहर तक सुचारु करने में सफल रहे। वीरवार देर रात को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी दिन भर जारी रहा। ऐसे में सुबह के समय अपने काम काज व स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बीच ही लोग अपने आने कार्य स्थलों पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि बारिश होने से वायरल संक्रमण के मामलों में गिरावट आने की उम्मीद है। सूखी सर्दी के चलते बीते कई दिनों में वायरल मामलों में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब मामले कम होने की संभावना है। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता ई. दर्शन सिंह ने कहा कि अंधड़ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, लेकिन शाम तक अधिकांश क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारु कर दी गई।