{"_id":"6973c53cb3d125fb2a03efa4","slug":"swabhiman-party-opposes-smart-meters-una-news-c-95-1-kng1005-217296-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: स्वाभिमान पार्टी ने किया स्मार्ट मीटरों का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: स्वाभिमान पार्टी ने किया स्मार्ट मीटरों का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजनाथ (कांगड़ा)। स्वाभिमान पार्टी ने शुक्रवार को प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध किया। प्रदेश संगठन मंत्री विजय गौतम तथा प्रदेश मंत्री रमेश भाऊ ने कहा कि प्रदेश में जबरदस्ती लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर सरासर गलत हैं तथा प्रदेश की जनता का स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़कों पर उतरना सही है। उन्होंने कहा कि लोगों का यह कहना ठीक है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना बिजली बोर्ड के निजीकरण की शुरुआत है। देश के अन्य राज्यों में जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं, वहां उपभोक्ताओं से बिजली बिलों के नाम पर भारी भरकम राशि ली जा रही है। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में बंद पड़े मकानों में जहां बिजली का उपयोग नहीं हो रहा, वहां भी दो-दो लाख रुपये के बिल दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की पढ़ी-लिखी जनता तो आरटीआई या न्यायालय के माध्यम से सरकार से लड़ रही है लेकिन हिमाचल की भोली-भाली जनता हिमाचल सरकार के कुचक्र में परेशान होगी। पार्टी सरकार से इस प्रक्रिया को तत्काल बंद करने की मांग करती है। संवाद
Trending Videos