{"_id":"69760b68458e96117701a057","slug":"a-young-man-was-injured-after-being-hit-by-a-chinese-rope-una-news-c-93-1-una1002-179512-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: चाइना डोर की चपेट में आने से युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: चाइना डोर की चपेट में आने से युवक घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
गर्दन में लगे आधा दर्जन से भी अधिक टांके
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)।
पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रतिबंधित और जानलेवा चाइना डोर की बिक्री जारी है, जिससे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला नंगल के एमपी कोठी क्षेत्र का है, जहां भनुपली निवासी अमृत अपने छोटे बेटे के साथ बाइक पर गांव छुट्टेवाल जा रहा था। अचानक चाइना डोर उसकी गर्दन में फंस गई। डोर हटाने की कोशिश में उसकी उंगलियां भी कट गईं। गंभीर रूप से घायल अमृत को पहले सिविल अस्पताल और फिर बीबीएमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी गर्दन पर छह से अधिक टांके लगाए गए।
परिजनों के अनुसार हादसे में अमृत की गर्दन पर गहरा जख्म हुआ है। गौरतलब है कि चाइना डोर से इंसानों और पक्षियों के घायल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में समराला में एक युवक की मौत ने पूरे पंजाब को झकझोर दिया। इसके बावजूद प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर की बिक्री कैसे हो रही है, यह सवाल लगातार उठ रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)।
पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद प्रतिबंधित और जानलेवा चाइना डोर की बिक्री जारी है, जिससे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला नंगल के एमपी कोठी क्षेत्र का है, जहां भनुपली निवासी अमृत अपने छोटे बेटे के साथ बाइक पर गांव छुट्टेवाल जा रहा था। अचानक चाइना डोर उसकी गर्दन में फंस गई। डोर हटाने की कोशिश में उसकी उंगलियां भी कट गईं। गंभीर रूप से घायल अमृत को पहले सिविल अस्पताल और फिर बीबीएमबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी गर्दन पर छह से अधिक टांके लगाए गए।
परिजनों के अनुसार हादसे में अमृत की गर्दन पर गहरा जख्म हुआ है। गौरतलब है कि चाइना डोर से इंसानों और पक्षियों के घायल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में समराला में एक युवक की मौत ने पूरे पंजाब को झकझोर दिया। इसके बावजूद प्रतिबंध के बाद भी चाइना डोर की बिक्री कैसे हो रही है, यह सवाल लगातार उठ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन