{"_id":"69762245318c74e19b00888a","slug":"bunty-eleven-defeated-bhindla-and-bhadasali-defeated-thathal-una-news-c-93-1-ssml1048-179482-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बंटी इलेवन ने भिंडला व भदसाली ने ठठल को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बंटी इलेवन ने भिंडला व भदसाली ने ठठल को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी स्पोर्टस
क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। उप तहसील जोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरयालता के गांव बही में सदा शिव क्लब तलमेहड़ा की ओर से आयोजित सदाशिव क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बंटी इलेवन ने भिंडला को हराया, भदसाली ने ठठल को हराया और नंगल खुर्द ने सलोह को हराया। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। मुख्य अतिथि महालक्ष्मी इंडस्ट्री अंबेहड़ा के उद्योगपति एवं समाजसेवी योगराज जोगी का स्वागत कर्नल रघुवीर सिंह, ठाकुर रघुवीर सिंह संगम, पूर्व उप प्रधान जीवन सिंह, एडवोकेट विशाल साहनी एवं समाजसेवी रणवीर सिंह ने किया। योगराज जोगी ने युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने की अपील की और आयोजकों को 11,000 रुपये भेंट किए।
Trending Videos
क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। उप तहसील जोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरयालता के गांव बही में सदा शिव क्लब तलमेहड़ा की ओर से आयोजित सदाशिव क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बंटी इलेवन ने भिंडला को हराया, भदसाली ने ठठल को हराया और नंगल खुर्द ने सलोह को हराया। सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। मुख्य अतिथि महालक्ष्मी इंडस्ट्री अंबेहड़ा के उद्योगपति एवं समाजसेवी योगराज जोगी का स्वागत कर्नल रघुवीर सिंह, ठाकुर रघुवीर सिंह संगम, पूर्व उप प्रधान जीवन सिंह, एडवोकेट विशाल साहनी एवं समाजसेवी रणवीर सिंह ने किया। योगराज जोगी ने युवाओं से नशा मुक्त जीवन अपनाने की अपील की और आयोजकों को 11,000 रुपये भेंट किए।