सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Anita Rana became the president of the Women's Front, Una Division.

Una News: अनीता राणा बनीं महिला मोर्चा ऊना मंडल की अध्यक्ष

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 05:31 PM IST
विज्ञापन
Anita Rana became the president of the Women's Front, Una Division.
विज्ञापन
महिला मोर्चा ऊना मंडल की कार्यकारिणी घोषित
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी

ऊना। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को महिला मोर्चा ऊना मंडल का गठन कर दिया। रामपुर निवासी अनीता राणा को ऊना मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय ऊना सदर से विधायक सतपाल सत्ती के साथ चर्चा के बाद लिया गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए रक्कड़ कॉलोनी निवासी सपना परमार, देहलां लोअर की कंचन धीमान, भड़ोलियां कलां की पूनम शर्मा और गांव सुनेहरा निवासी अमृत कौर का चयन किया गया। महामंत्री पद के लिए गांव सुनेहरा से रणजीत कौर और गांव अपर देहलां से मनदीप कौर को जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी कुठार खुर्द निवासी शिवेंद्र कौर को दी गई। इसके अलावा एनी निवासी बसोली, नीलम कुमारी निवासी अप्पर अरनियाला, मनजीत कौर निवासी लोअर अरनियाला और चंचला निवासी बारसड़ा को सचिव पद सौंपा गया। भगवती निवासी गांव बसोली, कंचन निवासी भड़ोलियां खुर्द, वंदना कुमारी निवासी रामपुर, अंजू देवी निवासी लाल सिंगी, सुदेश कुमारी निवासी बहडाला, दर्शन देवी निवासी बहडाला, पूनम रानी निवासी कुठार खुर्द, बहडाला निवासी पिंकी, मनजीत कौर निवासी भड़ोलियां खुर्द व सुदर्शना रानी निवासी लोअर अरनियाला को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बॉक्स
बसदेहड़ा मंडल में सविता शर्मा अध्यक्ष नियुक्त
वहीं, महिला मोर्चा बसदेहड़ा मंडल में सविता शर्मा निवासी गांव जखेड़ा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा सीमा देवी निवासी बनगढ़, सुदेश कुमारी निवासी उदयपुर, अलका शर्मा निवासी भटोली व बलविंदर कौर निवासी सनोली को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। महामंत्री पद पर मीनाक्षी चौधरी निवासी मैहतपुर, शिवानी जसवाल निवासी गांव झोड़ोवाल को कमान दी गई। कोषाध्यक्ष के लिए मीना कुमारी निवासी मैहतपुर का चयन किया गया। सचिव की जिम्मेदारी सरबजीत कौर गांव मजारा, मोनिका निवासी गांव चड़तगढ़, प्रवेश शर्मा निवासी गांव भटोली, नरेंद्र कौर निवासी गांव नांगड़ा को नियुक्ति दी गई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुनीता शर्मा गांव छतरपुर ढाडा, पूनम शर्मा निवासी मैहतपुर, कांता देवी निवासी रायपुर सहोड़ा, दर्शना देवी गांव फत्तेवाल, कृष्णा देवी निवासी गांव झोड़ोवाल, मधुबाला निवासी गांव जखेड़ा, नेहा शर्मा निवासी गांव लमलेहड़ा, बक्शो देवी निवासी गांव खानपुर, वंदना निवासी गांव चड़तगढ़ का नाम तय किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों मंडलों के अध्यक्ष अनीता राणा व सविता शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश नेतृत्व, जिला भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास, विधायक सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed