{"_id":"69761d06bb40e877b609987b","slug":"balwinder-was-badly-injured-after-being-hit-by-a-china-door-una-news-c-93-1-una1002-179537-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: चाइना डोर की चपेट में आने से बलविंद्र बुरी तरह से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: चाइना डोर की चपेट में आने से बलविंद्र बुरी तरह से घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
बीबीएमबी अस्पताल में चला रहा उपचार
गर्दन में लगे आधा दर्जन से भी अधिक टांके
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। पुलिस के लाखों प्रयासों के बावजूद प्रतिबंधित व जानलेवा चाइना डोर की ब्रिकी धड़ले से जारी है और लोगों के घायल हो कर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। नंगल में रविवार को चाइना डोर की चपेट में आकर घायल हो कर बीबीएमबी अस्पताल पहुंचने के दो मामले सामने आए और घायल होने वाले दोनों युवकों की गर्दन पर गहरे कट लगे होने के कारण आधा दर्जन से भी अधिक टांके लगने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नंगल के गांव बंदलैहड़ी निवासी बलविंद्र अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि फ्लाई ओवर पर अचानक एक डोर उनकी गर्दन में आ फसी और उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई।उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद बीबीएमबी अस्पताल रेफर कर दिया।
Trending Videos
गर्दन में लगे आधा दर्जन से भी अधिक टांके
संवाद न्यूज एजेंसी
नंगल (ऊना)। पुलिस के लाखों प्रयासों के बावजूद प्रतिबंधित व जानलेवा चाइना डोर की ब्रिकी धड़ले से जारी है और लोगों के घायल हो कर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। नंगल में रविवार को चाइना डोर की चपेट में आकर घायल हो कर बीबीएमबी अस्पताल पहुंचने के दो मामले सामने आए और घायल होने वाले दोनों युवकों की गर्दन पर गहरे कट लगे होने के कारण आधा दर्जन से भी अधिक टांके लगने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार नंगल के गांव बंदलैहड़ी निवासी बलविंद्र अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि फ्लाई ओवर पर अचानक एक डोर उनकी गर्दन में आ फसी और उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई।उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद बीबीएमबी अस्पताल रेफर कर दिया।