{"_id":"694a9d9925779079740a967e","slug":"children-used-colours-to-explain-the-importance-of-water-and-measures-for-rainwater-harvesting-una-news-c-93-1-ssml1047-175945-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बच्चों ने रंगों से जल के महत्व और वर्षा जल संचयन के उपाय बताए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बच्चों ने रंगों से जल के महत्व और वर्षा जल संचयन के उपाय बताए
विज्ञापन
रावमापा थानाकलां में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में मौजूद विद्यार्थी।स्त्रोत : स्वयं
विज्ञापन
सेजल और अनीश ने हासिल किया पहला स्थान
सरकारी स्कूल थानाकलां में करवाई गई चित्रकला प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के विषय थे- जल है तो कल है और जल संरक्षण, जीवन संरक्षण।
प्रतियोगिता में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने रंगों के माध्यम से जल के महत्व, वर्षा जल संचयन, जल बचाने के उपाय और भविष्य में जल संकट जैसी विषय वस्तुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय पराशर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का आधार है और इसका संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से दैनिक जीवन में जल की बचत करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल शर्मा (कक्षा सातवीं) और अनीश (कक्षा आठवीं), द्वितीय स्थान रजत कुमार (कक्षा सातवीं) और पूनम (कक्षा छठी), तृतीय स्थान अंकित (कक्षा सातवीं) और परिधि ठाकुर (कक्षा छठी) ने हासिल किया।
Trending Videos
सरकारी स्कूल थानाकलां में करवाई गई चित्रकला प्रतियोगिता
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता के विषय थे- जल है तो कल है और जल संरक्षण, जीवन संरक्षण।
प्रतियोगिता में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने रंगों के माध्यम से जल के महत्व, वर्षा जल संचयन, जल बचाने के उपाय और भविष्य में जल संकट जैसी विषय वस्तुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय पराशर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का आधार है और इसका संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से दैनिक जीवन में जल की बचत करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल शर्मा (कक्षा सातवीं) और अनीश (कक्षा आठवीं), द्वितीय स्थान रजत कुमार (कक्षा सातवीं) और पूनम (कक्षा छठी), तृतीय स्थान अंकित (कक्षा सातवीं) और परिधि ठाकुर (कक्षा छठी) ने हासिल किया।