सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Claims to curb encroachment in the city are ineffective

Una News: शहर में अतिक्रमण पर रोक लगाने के दावे बेअसर

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
Claims to curb encroachment in the city are ineffective
विज्ञापन
शहर में जगह-जगह लग रही रेहड़ी फड़ी
Trending Videos

पैदल चलने वाले लोगों की बढ़ रहीं मुश्किलें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला मुख्यालय में अतिक्रमण की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। शहर का शायद ही कोई कोना बचा हो, जहां अवैध रेहड़ी-फड़ी या अतिक्रमण न हो। इसके साथ ही अवैध पार्किंग ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है। हमीरपुर रोड, रेड लाइट चौक, ऊना बस स्टैंड, रोटरी चौक, शहीद भगत सिंह चौक और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए फुटपाथ भी अतिक्रमण और पार्किंग की भेंट चढ़ चुके हैं। नगर निगम और पुलिस समय-समय पर कार्रवाई तो करती है, लेकिन उसका असर कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाता है। प्रशासन ने नेशनल हाईवे के दोनों ओर लाखों रुपये खर्च कर फुटपाथों का निर्माण करवाया था, ताकि लोगों को सुरक्षित पैदल मार्ग मिल सके। लेकिन, अब ये फुटपाथ भी दुकानदारों और वाहन चालकों के कब्जे में हैं, जिससे आम जनता की परेशानी और बढ़ती जा रही है। यातायात जाम की समस्या के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन व्यवस्था सुधारने में नाकाम साबित हो रहे हैं। दुकानों के बाहर वाहन चालक मनमर्जी से गाड़ियां खड़ी कर चले जाते हैं, जबकि शहर में एनएच किनारे दो पार्किंग स्थल पहले से मौजूद हैं। इसके बावजूद सड़क किनारे पार्किंग कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान तो नियमित किए जा रहे हैं, लेकिन अवैध पार्किंग पर लगाम लगाने की कोई ठोस व्यवस्था अब तक नहीं बन पाई है। नतीजतन, शहर में अव्यवस्था और जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
कोट
शहर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम ऊना
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed