{"_id":"69678ab3b6a14c3fd60b5cdd","slug":"dense-fog-slows-down-trains-delays-four-trains-in-reaching-una-una-news-c-93-1-una1002-178247-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: घनी धुंध ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, चार ट्रेनें देरी से पहुंचीं ऊना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: घनी धुंध ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, चार ट्रेनें देरी से पहुंचीं ऊना
विज्ञापन
ऊना रेलवे स्टेशन पर खराब मौसम के बीच गुजरती रेल। संवाद
विज्ञापन
वंदेभारत 45 मिनट, पैसेंजर एक घंटा 12 मिनट और हरिद्वार भी 50 मिनट लेट पहुंची
विभिन्न स्टेशनों पर सिग्नल स्टाफ को भी धुंध के चलते झेलनी पड़ी परेशानी
यात्रियों की अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में हुआ विलंब, इंतजार कर रहे परिजन ठिठुरते रहे
घनी धुंध और कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को परेशानी का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी।
ऊना। घनी धुंध और कोहरे का असर सीधे तौर पर रेल सेवाओं पर देखने को मिला है। बुधवार को अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाईं, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी और परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को ऊना रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं। वंदेभारत एक्सप्रेस 45 मिनट, साबरमती एक्सप्रेस 15 मिनट और पैसेंजर ट्रेन 1 घंटा 12 मिनट देरी से ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचीं। हरिद्वार एक्सप्रेस भी 50 मिनट देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को अपने रोजमर्रा के कामकाज में बाधा आई और उन्हें काफी मशक्कत के बाद ही अपने गंतव्य तक पहुंचना संभव हो पाया। स्टेशन पर रिश्तेदारों का इंतजार करने वाले लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते नजर आए। कोहरे के कारण उत्तरी भारत के दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से ऊना तक आने वाली ट्रेनों के सिग्नल स्टाफ को भी काम में कठिनाई का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि रेल गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही और वे निर्धारित समय से देरी से ऊना स्टेशन पर पहुंचीं। यात्रियों ने भी अपनी परेशानी बताई। नरेश कुमार, दिलीप कुमार, सोहनलाल, पवन कुमार, सरिता देवी, विमला देवी और रेखा देवी ने कहा कि वंदेभारत, हरिद्वार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं, जिससे उनके कामकाज और गंतव्य यात्रा में मुश्किलें आईं। स्टेशन पर उन्हें लेने आए रिश्तेदार भी ठंड में ठिठुरते रहे। रेल विभाग ने चेताया है कि आगामी दिनों में अगर मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रही तो रेल सेवाओं पर इसका प्रभाव जारी रह सकता है।
Trending Videos
विभिन्न स्टेशनों पर सिग्नल स्टाफ को भी धुंध के चलते झेलनी पड़ी परेशानी
यात्रियों की अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में हुआ विलंब, इंतजार कर रहे परिजन ठिठुरते रहे
घनी धुंध और कोहरे से रेल सेवाएं प्रभावित, यात्रियों को परेशानी का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी।
ऊना। घनी धुंध और कोहरे का असर सीधे तौर पर रेल सेवाओं पर देखने को मिला है। बुधवार को अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन नहीं पहुंच पाईं, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी और परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को ऊना रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं। वंदेभारत एक्सप्रेस 45 मिनट, साबरमती एक्सप्रेस 15 मिनट और पैसेंजर ट्रेन 1 घंटा 12 मिनट देरी से ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचीं। हरिद्वार एक्सप्रेस भी 50 मिनट देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को अपने रोजमर्रा के कामकाज में बाधा आई और उन्हें काफी मशक्कत के बाद ही अपने गंतव्य तक पहुंचना संभव हो पाया। स्टेशन पर रिश्तेदारों का इंतजार करने वाले लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरते नजर आए। कोहरे के कारण उत्तरी भारत के दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से ऊना तक आने वाली ट्रेनों के सिग्नल स्टाफ को भी काम में कठिनाई का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि रेल गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही और वे निर्धारित समय से देरी से ऊना स्टेशन पर पहुंचीं। यात्रियों ने भी अपनी परेशानी बताई। नरेश कुमार, दिलीप कुमार, सोहनलाल, पवन कुमार, सरिता देवी, विमला देवी और रेखा देवी ने कहा कि वंदेभारत, हरिद्वार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं, जिससे उनके कामकाज और गंतव्य यात्रा में मुश्किलें आईं। स्टेशन पर उन्हें लेने आए रिश्तेदार भी ठंड में ठिठुरते रहे। रेल विभाग ने चेताया है कि आगामी दिनों में अगर मौसम की स्थिति ऐसे ही बनी रही तो रेल सेवाओं पर इसका प्रभाव जारी रह सकता है।

ऊना रेलवे स्टेशन पर खराब मौसम के बीच गुजरती रेल। संवाद