सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Doctor attacked with sharp weapon outside his house in Basdehra

Una News: बसदेहड़ा में घर के बाहर डॉक्टर पर तेजधार हथियार से हमला

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना Updated Tue, 14 Oct 2025 05:02 AM IST
विज्ञापन
Doctor attacked with sharp weapon outside his house in Basdehra
विज्ञापन
हथियारबंद युवकों ने रविवार देर रात दिया वारदात को अंजाम, केस दर्ज



घायल डॉक्टर का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन, सिर पर लगे 47 टांके

संवाद न्यूज एजेंसी

ऊना। मैहतपुर के बसदेहड़ा निवासी डॉक्टर पर अज्ञात युवकों ने रविवार देर रात तेजधार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल हुए डॉ. धीरज भारद्वाज को सिर में गहरी चोटें आई हैं। उनके सिर में 47 टांके लगे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. धीरज भारद्वाज निवासी वार्ड-7 बसदेहड़ा ने दर्ज करवाई शिकायत में पुलिस को बताया कि वह मैहतपुर में सरस्वती हेल्थ केयर अस्पताल चलाते हैं। कहा कि रविवार देर रात उसके चाचा के लड़के आकाश भारद्वाज के साथ कुछ लड़के घर के बाहर झगड़ रहे थे। उन्होंने बाहर आकर युवकों को घर के बाहर लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। इस पर अज्ञात युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन घायल धीरज भारद्वाज को उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर गए, जहां उनका उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है। कहा कि पुलिस की टीमें संदिग्ध स्थानों पर दबिश भी दे रही। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
इस मामले में फेडरेशन ऑफ इंटीग्रेटेड आयुष डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। फेडरेशन ऑफ इंटीग्रेटेड आयुष डॉक्टर्स के अध्यक्ष डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि रविवार रात को करीब चार हथियारबंद लोगों ने डॉ. धीरज के घर पर हमला किया। कहा कि यह हमला पूरी तहत सुनियोजित था। हमले में डॉ. धीरज को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत ठीक नहीं है। कहा कि लोगों की सेहत का ख्याल रखने वाले डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं। हमला करने वाले वारदात के बाद आराम से फरार हो गए। कहा कि यह निश्चित तौर पर हत्या का प्रयास था। पुलिस अधीक्षक ऊना से अपील है कि मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ चिकित्सक राम नारायण ने कहा कि डॉ. धीरज रात को उठकर भी मरीजों का इलाज करते हैं। कहा कि अगर समय रहते इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती तो इसके विरोध में आगामी रणनीति बनाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed