{"_id":"694a94b2cecda05ee70bf3d6","slug":"dry-winters-have-increased-the-risk-of-viral-and-flu-infections-una-news-c-93-1-ssml1047-175940-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शुष्क सर्दी ने बढ़ाई वायरल और फ्लू की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शुष्क सर्दी ने बढ़ाई वायरल और फ्लू की समस्या
विज्ञापन
अंब अस्पताल में मंगलवार सुबह उपवार के लिए पहुंचे मरीज। संवाद
विज्ञापन
ओपीडी में रोज़ाना पहुंच रहे 50 से 60 फ्लू के मरीज
अंब अस्पताल में सुबह से लग रहीं मरीजों की कतारें
चिकित्सकों ने खानपान का विशेष ध्यान रखने की दी सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी
नंदपुर (ऊना)। शुष्क ठंड के बढ़ते प्रभाव के बीच नागरिक अस्पताल अंब में फ्लू और वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना लगभग 50-60 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार फ्लू के साथ-साथ मरीजों में बुखार, जुकाम और शरीर में दर्द जैसी समस्याओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे अधिक प्रभावित वर्ग बच्चे और बुजुर्ग हैं, क्योंकि शुष्क ठंड का असर इन पर ज्यादा पड़ता है। नागरिक अस्पताल अंब में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और ओपीडी सेवाएं पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही हैं। मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे।
डॉ. राहुल कतना बीएमओ ने बताया कि शुष्क ठंड के कारण वायरल संक्रमण, फ्लू और शरीर में दर्द के मामलों में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाएं और उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं। तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं। सुबह-शाम अनावश्यक बाहर जाने से बचें। हाई ब्लड प्रेशर के मरीज नियमित दवा लें। बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में परेशानी या लगातार खांसी होने पर स्वयं दवा लेने से बचें और तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।
Trending Videos
अंब अस्पताल में सुबह से लग रहीं मरीजों की कतारें
चिकित्सकों ने खानपान का विशेष ध्यान रखने की दी सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी
नंदपुर (ऊना)। शुष्क ठंड के बढ़ते प्रभाव के बीच नागरिक अस्पताल अंब में फ्लू और वायरल संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना लगभग 50-60 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार फ्लू के साथ-साथ मरीजों में बुखार, जुकाम और शरीर में दर्द जैसी समस्याओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे अधिक प्रभावित वर्ग बच्चे और बुजुर्ग हैं, क्योंकि शुष्क ठंड का असर इन पर ज्यादा पड़ता है। नागरिक अस्पताल अंब में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है और ओपीडी सेवाएं पूरी तरह सुचारू रूप से चल रही हैं। मंगलवार सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे।
डॉ. राहुल कतना बीएमओ ने बताया कि शुष्क ठंड के कारण वायरल संक्रमण, फ्लू और शरीर में दर्द के मामलों में तेजी देखी जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाएं और उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं। तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं। सुबह-शाम अनावश्यक बाहर जाने से बचें। हाई ब्लड प्रेशर के मरीज नियमित दवा लें। बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में परेशानी या लगातार खांसी होने पर स्वयं दवा लेने से बचें और तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें।
विज्ञापन
विज्ञापन