{"_id":"68cd491dfff7e2f23a071312","slug":"gave-the-message-of-cleanliness-by-holding-placards-with-slogans-written-on-them-una-news-c-93-1-una1002-165994-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर दिया स्वच्छता का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर दिया स्वच्छता का संदेश
विज्ञापन

विज्ञापन
जागरुकता रैली को प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अंब (ऊना)। पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंब में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विनोद बन्याल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के समन्वयक गुलजारी लाल और हरभजन सिंह के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश और केरल राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दोनों राज्यों के व्यंजनों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर व्यंजनों का स्वाद लिया तथा संयोजक मैडम सुमना देवी की सराहना की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक विविधताओं के बावजूद एकता के सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि विभिन्नताओं को अपनाकर ही हम सच्चे अर्थों में भारतीय बन सकते हैं और देश को मजबूत बना सकते हैं।

अंब (ऊना)। पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंब में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विनोद बन्याल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के समन्वयक गुलजारी लाल और हरभजन सिंह के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश और केरल राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दोनों राज्यों के व्यंजनों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर व्यंजनों का स्वाद लिया तथा संयोजक मैडम सुमना देवी की सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक विविधताओं के बावजूद एकता के सूत्र में पिरोना है। उन्होंने कहा कि विभिन्नताओं को अपनाकर ही हम सच्चे अर्थों में भारतीय बन सकते हैं और देश को मजबूत बना सकते हैं।