{"_id":"69318f419a769c71900059b4","slug":"illegally-parked-vehicles-in-the-city-will-be-towed-away-una-news-c-93-1-una1002-174156-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शहर में अवैध रूप से पार्क किए वाहन उठाए जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शहर में अवैध रूप से पार्क किए वाहन उठाए जाएंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी चौक से डिग्री कॉलेज तक नो पार्किंग जोन किया है घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना शहर में बढ़ती आइडियल पार्किंग की समस्या पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। डीसी चौक से डिग्री कॉलेज तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से यातायात बाधित रहता है। इस पर पुलिस ने विशेष पिकअप टो वैन तैनात की है, जो पहले लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दे रही है। नियमों का पालन न होने पर अवैध रूप से पार्क किए वाहन उठाए जाएंगे। एसपी अमित यादव ने बताया कि अव्यवस्थित पार्किंग से पैदल यात्रियों और ड्राइवरों की सुरक्षा खतरे में थी।
चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर भी अवैध पार्किंग जाम का कारण बनती थी। अब फुटपाथ खाली कर दिए गए हैं, ताकि पैदल यात्री सुरक्षित चल सकें। पुलिस ने व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना शहर में बढ़ती आइडियल पार्किंग की समस्या पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। डीसी चौक से डिग्री कॉलेज तक दो किलोमीटर लंबे मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है, लेकिन सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से यातायात बाधित रहता है। इस पर पुलिस ने विशेष पिकअप टो वैन तैनात की है, जो पहले लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दे रही है। नियमों का पालन न होने पर अवैध रूप से पार्क किए वाहन उठाए जाएंगे। एसपी अमित यादव ने बताया कि अव्यवस्थित पार्किंग से पैदल यात्रियों और ड्राइवरों की सुरक्षा खतरे में थी।
चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर भी अवैध पार्किंग जाम का कारण बनती थी। अब फुटपाथ खाली कर दिए गए हैं, ताकि पैदल यात्री सुरक्षित चल सकें। पुलिस ने व्यापारियों और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन