{"_id":"692d957be2a2b301a20859a5","slug":"monthly-programmes-will-be-held-in-schools-on-road-safety-and-the-ill-effects-of-drug-abuse-una-news-c-93-1-ssml1048-173776-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: स्कूलों में सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्परिणामों पर प्रति माह होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: स्कूलों में सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्परिणामों पर प्रति माह होंगे कार्यक्रम
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी संस्थानों को प्रति माह जमा करानी होगा कार्यक्रमों से जुड़ी रिपोर्ट
नशे के बढ़ते चलन की रोकथाम को स्कूल स्तर होंगे जागरूकता कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा नियमों के बारे भी बच्चों को कराया जाएगा अवगत
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले के सभी स्कूलों में अब प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि विद्यार्थियों को इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जाए। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में हर माह दो कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।
जानकारी के अनुसार जिले में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। वहीं, सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों में लगभग 70 प्रतिशत युवा हैं। जानकारी की कमी के कारण युवा नशे के जाल में फंस रहे हैं और सड़क नियमों की जानकारी न होने के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं।
पहले यह कार्यक्रम दो-तीन माह में आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब प्रति माह दो कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इन कार्यक्रमों की मासिक रिपोर्ट स्कूलों की ओर से विभाग को भेजी जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि किस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और कितने विद्यार्थियों में जागरूकता आई। साथ ही इन आयोजनों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
उपनिदेशक जिला उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को नशे और सड़क सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर बच्चों को प्रशिक्षित और जागरूक करके ही एक सुरक्षित और बेहतर समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों से इस प्रयास में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया।
Trending Videos
नशे के बढ़ते चलन की रोकथाम को स्कूल स्तर होंगे जागरूकता कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा नियमों के बारे भी बच्चों को कराया जाएगा अवगत
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले के सभी स्कूलों में अब प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं कि विद्यार्थियों को इन दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जाए। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में हर माह दो कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।
जानकारी के अनुसार जिले में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। वहीं, सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों में लगभग 70 प्रतिशत युवा हैं। जानकारी की कमी के कारण युवा नशे के जाल में फंस रहे हैं और सड़क नियमों की जानकारी न होने के कारण हादसों का शिकार हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले यह कार्यक्रम दो-तीन माह में आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब प्रति माह दो कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इन कार्यक्रमों की मासिक रिपोर्ट स्कूलों की ओर से विभाग को भेजी जाएगी, जिसमें बताया जाएगा कि किस थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और कितने विद्यार्थियों में जागरूकता आई। साथ ही इन आयोजनों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
उपनिदेशक जिला उच्च शिक्षा विभाग अनिल कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को नशे और सड़क सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर बच्चों को प्रशिक्षित और जागरूक करके ही एक सुरक्षित और बेहतर समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों से इस प्रयास में सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया।