{"_id":"692d86462f8897a766080f3a","slug":"tow-vans-will-seize-vehicles-for-illegal-parking-in-the-city-una-news-c-93-1-ssml1047-173790-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: शहर में अवैध पार्किंग पर टो वैन जब्त करेगी वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: शहर में अवैध पार्किंग पर टो वैन जब्त करेगी वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
लाउड स्पीकर के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
एनएच किनारे चौपहिया वाहन पार्क करने पर पूर्ण प्रतिबंध
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई को प्रभावी बनाने के लिए शहर में एक टो-वैन भी तैनात की है। अवैध पार्किंग पर यह वैन वाहनों को जब्त करेगी। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अवैध पार्किंग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
प्रशासन ने मिनी सचिवालय से लेकर डिग्री कॉलेज तक के क्षेत्र को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया है। इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र में एनएच किनारे चौपहिया वाहन पार्क करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने अव्यवस्था रोकने के लिए स्थल पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। तैनात टो-वैन के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को निर्धारित पार्किंग का उपयोग करने की अपील की जा रही है।
पिछले एक सप्ताह से प्रशासन अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और देर रात हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। प्रशासनिक सख्ती का असर यह हुआ है कि शहर में पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए फुटपाथ अब अतिक्रमण-मुक्त हो गए हैं। वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए प्रशासन ने सरकारी पार्किंग में 20 मिनट तक चौपहिया वाहन खड़ा करने पर मात्र 10 रुपये शुल्क तय किया है। दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे अपने ग्राहकों को वाहनों को निर्धारित पार्किंग में लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि शहर की व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि प्रशासन शहर की व्यवस्था सुधारने में जुटा है और लोगों से सहयोग की अपील की है।
Trending Videos
एनएच किनारे चौपहिया वाहन पार्क करने पर पूर्ण प्रतिबंध
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर में अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई को प्रभावी बनाने के लिए शहर में एक टो-वैन भी तैनात की है। अवैध पार्किंग पर यह वैन वाहनों को जब्त करेगी। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अवैध पार्किंग न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
प्रशासन ने मिनी सचिवालय से लेकर डिग्री कॉलेज तक के क्षेत्र को नो-वेंडिंग जोन घोषित किया है। इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र में एनएच किनारे चौपहिया वाहन पार्क करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने अव्यवस्था रोकने के लिए स्थल पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। तैनात टो-वैन के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को निर्धारित पार्किंग का उपयोग करने की अपील की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले एक सप्ताह से प्रशासन अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और देर रात हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। प्रशासनिक सख्ती का असर यह हुआ है कि शहर में पैदल यात्रियों के लिए बनाए गए फुटपाथ अब अतिक्रमण-मुक्त हो गए हैं। वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए प्रशासन ने सरकारी पार्किंग में 20 मिनट तक चौपहिया वाहन खड़ा करने पर मात्र 10 रुपये शुल्क तय किया है। दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे अपने ग्राहकों को वाहनों को निर्धारित पार्किंग में लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि शहर की व्यवस्था सुचारू बनी रहे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि प्रशासन शहर की व्यवस्था सुधारने में जुटा है और लोगों से सहयोग की अपील की है।