{"_id":"692d842e73d37ff9240dce09","slug":"video-una-awareness-program-organized-on-world-aids-day-at-senior-secondary-school-behad-jaswan-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
उपमंडल अंब के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां में आज विश्व एड्स दिवस को लेकर एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों तथा स्थानीय समुदाय को एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना और इसके प्रति जिम्मेदार सामाजिक व्यवहार को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बायोलॉजी लेक्चरर अनीशा धीमान ने विद्यार्थियों को एड्स के कारण, इसके लक्षण, संक्रमण के प्रमुख माध्यम तथा बचाव संबंधी वैज्ञानिक जानकारी विस्तार से प्रदान की। उन्होंने बताया कि एड्स जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है। छात्रों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, अफवाहों से दूर रहने और सही जानकारी को समाज तक पहुँचाने की भी प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना देवी, अध्यापकगण तथा समस्त गैर-शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने मिलकर छात्रों को जागरूक रहने और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने एक जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें उन्होंने एड्स से बचाव, सावधानियों और भ्रांतियों को दूर करने संबंधी संदेशों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। छात्रों के हाथों में तख्तियाँ और पोस्टर थे, जिनके जरिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता का संदेश पहुंचाया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूत करते हैं तथा समाज में गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने का संकल्प जताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।