{"_id":"692d3327d247e10d3501815a","slug":"video-seven-thousand-liters-of-milk-destroyed-after-sample-failed-test-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"जांच में सैंपल फेल होने से सात हजार लीटर दूध नष्ट कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांच में सैंपल फेल होने से सात हजार लीटर दूध नष्ट कराया
जाजपुर गांव की लीला डेयरी चिलिंग सेंटर का दूध का सैंपल जांच में फेल हो गया। रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ डेयरी में पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में करीब सात हजार लीटर नष्ट कराया।
केमिकल मिला दूध व खाद्य पदार्थ बेचे जाने की मिली सूचना पर सहायक आयुक्त (खाद्य) की ओर से गठित टीम ने 27 नवंबर को लीला डेयरी चिलिंग सेंटर में छापा मारा था। जांच के दौरान परिसर में दूध के अलावा ट्राइ सोडियम नाइट्रेट, नॉन डेरी बेस्ड बेवरेज व्हाइटनर, स्किम्मड मिल्क पाउडर पाया गया था। दूध के दो नमूने सहित पांच नमूने लिए गए थे। मिलावट की आशंका पर सात हजार लीटर दूध जब्त कर जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। साथ ही घाटमपुर थाने में खाद्य कारोबारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जांच में दूध का नमूना फेल होने पर रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम के साथ डेयरी पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी दूध नष्ट किए जाने की कार्रवाई की। उधर, इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि दूध में मिलावट के चलते उसे नष्ट किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।