Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balrampur-Ramanujganj forest guards attacked and three accused absconding
{"_id":"692d1f6b8bc4a22d830858bb","slug":"video-balrampur-ramanujganj-forest-guards-attacked-and-three-accused-absconding-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर-रामानुजगंज: जंगल में शराबखोरी से बिगड़ी स्थिति, वनरक्षकों पर हमला... कार क्षतिग्रस्त; तीन आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर-रामानुजगंज: जंगल में शराबखोरी से बिगड़ी स्थिति, वनरक्षकों पर हमला... कार क्षतिग्रस्त; तीन आरोपी फरार
राजपुर थाना क्षेत्र के सेमरा–बकसपुर मार्ग पर रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में शराब पी रहे तीन युवकों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में राजपुर सागौन बीट प्रभारी वनरक्षक प्रमीट एक्का गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं आरोपियों ने वनरक्षक की बलेनो कार पर भी पत्थरों से हमला कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी जंगल की ओर भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार बीट क्रमांक P-2758 में बीते दो दिनों से वन विभाग के कर्मचारी समयलाल, अनूप, गिरधारी, रामलखन और राजेश रोड़ा ट्रांजैक्ट लाइन तैयार करने के कार्य में लगे थे। रविवार दोपहर करीब 1:30 से 2 बजे के बीच बीट प्रभारी प्रमीट एक्का कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।
इसी दौरान ग्राम दरकी (थाना शंकरगढ़) निवासी संतोष उरांव अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल खड़ी कर जंगल किनारे शराब पीते मिला। वनरक्षक प्रमीट एक्का ने तीनों को वहां शराब सेवन न करने और अन्यत्र जाने की समझाइश दी, जिस पर युवक उत्तेजित हो गए। नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज करते हुए वनरक्षक पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें उनके चेहरे और कनपटी पर गंभीर चोटें आईं।
हमले के बाद आरोपियों ने वनरक्षक की कार पर भी जमकर पथराव किया, जिससे आगे और पीछे की विंडशील्ड सहित वाहन के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। हड़बड़ी में भागते समय आरोपियों में से एक युवक का मोबाइल फोन घटनास्थल पर गिर गया, जिसे वन कर्मचारियों ने पुलिस को सौंप दिया है।
वन विभाग की रिपोर्ट पर राजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल फोन के आधार पर तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सागौन जंगल क्षेत्र में अक्सर शराबियों का जमावड़ा रहता है। शासकीय दुकान से शराब खरीदने के बाद कई लोग जंगल में बैठकर सेवन करते हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आती रहती हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।