{"_id":"692d2e3fc1035c0d3707c7f2","slug":"video-nahan-students-created-awareness-on-drug-abuse-in-dhageda-school-took-out-a-rally-2025-12-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"नाहन: धगेड़ा स्कूल में नशे पर जागरूक किए विद्यार्थी, निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाहन: धगेड़ा स्कूल में नशे पर जागरूक किए विद्यार्थी, निकाली रैली
राजकीय उच्च विद्यालय धगेड़ा में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने नशे पर जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। रैली में शामिल अध्यापकों व बच्चों ने मिल-जुलकर नशे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्यालय के आसपास के गांव में बीड़ी-सिगरेट छोड़ दो, नशे की गर्दन मरोड़ दो, नशा है शैतान, लेता है जान... जैसे नारे लगाकर जागरूकता संदेश दिया। रैली के बाद विद्यालय के टीजीटी (नॉन-मेडिकल) अनिल कुमार शर्मा ले विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने हेतु वक्तव्य दिया। वक्तव्य में विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से सदैव दूर रहने का संदेश दिया। राजकीय उच्च विद्यालय के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय धगेड़ा के विद्यार्थियों ने भी रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उच्च विद्यालय की मुख्याध्यापिका सीता कश्यप सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।