सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Potato farmers are facing a double whammy, with low yields and falling prices worrying them.

Una News: आलू पर दोहरी मार, कम पैदावार और गिरते दाम से किसान चिंतित

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना Updated Thu, 20 Nov 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
Potato farmers are facing a double whammy, with low yields and falling prices worrying them.
विज्ञापन
ऊना। जिला में तैयार आलू की फसल अब मंडियों में पहुंचनी शुरू हो गई है, लेकिन इस बार फसल की कम पैदावार किसानों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है। किसानों को इस बार पर्याप्त बारिश और अनुकूल मौसम के कारण अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन पैदावार बीते वर्षों के मुकाबले घट गई है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार आलू की पैदावार इस बार प्रति कनाल में छह से सात क्विंटल तक हो रही है, जबकि इसकी सामान्य पैदावार आठ से नौ क्विंटल के बीच रहती है। किसानों का कहना है कि एक तरफ फसल की पैदावार गिर गई है, वहीं दूसरी तरफ मंडियों में आलू के दाम भी तेजी से नीचे आ रहे हैं। इससे उन्हें आने वाले समय में दोहरा नुकसान होने की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वर्तमान में आलू के भाव 1500 से लेकर 1800 रुपये प्रति क्विंटल तक हैं। किसानों के अनुसार शुरुआत में दाम 3800 रुपये तक थे, जो अब तेजी से 2000 रुपये तक नीचे आ चुके हैं। किसान रोहन सैनी, अजय कुमार, विपिन सैनी और अन्य ने बताया कि जिस प्रकार से भाव नीचे गिरे हैं, उससे उन्हें डर है कि आने वाले दिनों में जब अन्य राज्यों से आलू की अच्छी आमद मंडी में होगी तो दाम और भी गिर सकते हैं, जिससे कम पैदावार और दाम गिरने का नुकसान असहनीय हो जाएगा।

बता दें कि जिला में करीब 2000 हेक्टेयर में आलू की फसल तैयार की गई है, जिसे किसान अब मंडियों में पहुंचा रहे हैं। 20 नवंबर के बाद बड़े स्तर पर आलू की फसल मंडियों में पहुंचेगी।



आलू की फसल के लिए मौसम की परिस्थितियां अनुकूल रही हैं। कुछ किसान समय से पहले फसल मंडी में पहुंचा रहे हैं, उनकी पैदावार कम है। वहीं, जिन किसानों ने दो माह से अधिक समय लेकर फसल की खुदाई करनी होगी, उनके लिए पैदावार बेहतर साबित हो सकती है।

-डॉ. कुलभूषण धीमान, कृषि उपनिदेशक ऊना
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed