{"_id":"694a9fc0146455d046083173","slug":"private-parking-operators-will-be-able-to-charge-only-rs-10-for-half-an-hour-una-news-c-93-1-ssml1047-175941-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: निजी पार्किंग संचालक आधे घंटे के 10 रुपये ही वसूल पाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: निजी पार्किंग संचालक आधे घंटे के 10 रुपये ही वसूल पाएंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ स्थानों से शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने दिए साफ निर्देश
शहर में आधा दर्जन से अधिक हैं निजी पार्किंग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला प्रशासन ने ऊना शहर में निजी पार्किंग का संचालन कर रहे मालिकों को तय पार्किंग रेट पर ही वाहनों को खड़े करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि आधे घंटे तक की पार्किंग के लिए 10 रुपये शुल्क वसूल किया जाएगा। अगर इन नियमों का कोई पालन नहीं करता है तो इस पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
प्रशासन की तरफ से शहर में अतिक्रमण में अवैध पार्किंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में विभिन्न स्थानों को नो पार्किंग जोन और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। ऐसे में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन की तरफ से आधे घंटे तक की पार्किंग के लिए 10 रुपये शुल्क तय किया गया है। लेकिन, कुछ पार्किंग संचालकों की ओर से नियमों की अवहेलना करने के मामले प्रशासन के ध्यान में दुकानदारों की ओर से लाए गए। इस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी पार्किंग संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें साफ तौर पर नियमों के तहत ही पार्किंग शुल्क सुनने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि ऊना शहर में नगर निगम की तीन पार्किंग के अलावा आधा दर्जन से अधिक पार्किंग के निजी संचालकों के पास है। ऐसे में निजी संचालक कई बार मनमाने दाम वसूल करते हैं। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि जो पार्किंग शुल्क प्रशासन की तरफ से तय किए गए हैं उन्हें ही वसूल किया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की कि अगर उनके ध्यान में कोई इस प्रकार का मामला आता है तो वह प्रशासन के ध्यान में जरूर लाएं ताकि उसे पर उचित कार्रवाई की जा सके।
कोट
शहर में पार्किंग में आधा घंटे तक की पार्किंग के लिए दस रुपये पार्किंग शुल्क ही तय किया गया है। इसे लेकर सभी पार्किंग संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर फिर भी कोई मनमानी करता है तो उसकी शिकायत प्रशासन के पास कर सकते हैं। -अभिषेक मित्तल, एसडीएम ऊना सदर
Trending Videos
शहर में आधा दर्जन से अधिक हैं निजी पार्किंग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला प्रशासन ने ऊना शहर में निजी पार्किंग का संचालन कर रहे मालिकों को तय पार्किंग रेट पर ही वाहनों को खड़े करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि आधे घंटे तक की पार्किंग के लिए 10 रुपये शुल्क वसूल किया जाएगा। अगर इन नियमों का कोई पालन नहीं करता है तो इस पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
प्रशासन की तरफ से शहर में अतिक्रमण में अवैध पार्किंग को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शहर में विभिन्न स्थानों को नो पार्किंग जोन और नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। ऐसे में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रशासन की तरफ से आधे घंटे तक की पार्किंग के लिए 10 रुपये शुल्क तय किया गया है। लेकिन, कुछ पार्किंग संचालकों की ओर से नियमों की अवहेलना करने के मामले प्रशासन के ध्यान में दुकानदारों की ओर से लाए गए। इस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी पार्किंग संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें साफ तौर पर नियमों के तहत ही पार्किंग शुल्क सुनने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि ऊना शहर में नगर निगम की तीन पार्किंग के अलावा आधा दर्जन से अधिक पार्किंग के निजी संचालकों के पास है। ऐसे में निजी संचालक कई बार मनमाने दाम वसूल करते हैं। जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि जो पार्किंग शुल्क प्रशासन की तरफ से तय किए गए हैं उन्हें ही वसूल किया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की कि अगर उनके ध्यान में कोई इस प्रकार का मामला आता है तो वह प्रशासन के ध्यान में जरूर लाएं ताकि उसे पर उचित कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
शहर में पार्किंग में आधा घंटे तक की पार्किंग के लिए दस रुपये पार्किंग शुल्क ही तय किया गया है। इसे लेकर सभी पार्किंग संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर फिर भी कोई मनमानी करता है तो उसकी शिकायत प्रशासन के पास कर सकते हैं। -अभिषेक मित्तल, एसडीएम ऊना सदर