{"_id":"694bd8ab70d1047683060c94","slug":"raid-at-hotel-in-tahliwal-chitta-seized-from-mba-passed-woman-from-dalhousie-una-news-c-93-1-ssml1048-176083-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: टाहलीवाल में होटल में रेड, डलहौजी की एमबीए पास महिला से चिट्टा पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: टाहलीवाल में होटल में रेड, डलहौजी की एमबीए पास महिला से चिट्टा पकड़ा
विज्ञापन
चिट्टे के साथ हरोली के टाहलीवाल में पकड़ी गई महिला पर करवाई करती पुलिस।स्रोत विभाग
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
कमरे में रखे हैंड बैग में 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया
नशे की खेप लाकर किसी बेचने की फिराक में थी आरोपी, पड़ताल जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंडोगा (ऊना)। विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ऊना की टीम ने मंगलवार देर रात टाहलीवाल स्थित एक होटल में छापा मारकर एमबीए पास एक महिला से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान नेहा मेहता निवासी डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस की एसआईयू टीम जिला पुलिस कप्तान अमित यादव के निर्देशों पर चिट्टा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाहलीवाल में स्थित एक होटल में देर रात दबिश दी।
दबिश के दौरान महिला नेहा मेहता के कमरे की जांच की गई, जिसमें उसके हैंड किट से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एमबीए पास है और पढ़ी-लिखी होने के बावजूद नशे के जाल में फंस गई। समाज के लिए यह बेहद खराब दृश्य है। पुलिस जांच कर रही है कि महिला ने यह खेप कहां से खरीदी और ऊना में उसका नेटवर्क किसके साथ था। एसआईयू ने प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम को सौंप दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस नशे के व्यापारियों के खिलाफ सतर्कता और सूझबूझ के साथ कार्रवाई कर रही है। किसी भी व्यक्ति के पास नशा बेचने की सूचना होने पर इसे सीधे एसआईयू या जिला पुलिस कप्तान को व्हाट्सएप पर भेजा जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम कभी भी जाहिर नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
नशे की खेप लाकर किसी बेचने की फिराक में थी आरोपी, पड़ताल जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
पंडोगा (ऊना)। विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ऊना की टीम ने मंगलवार देर रात टाहलीवाल स्थित एक होटल में छापा मारकर एमबीए पास एक महिला से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान नेहा मेहता निवासी डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊना पुलिस की एसआईयू टीम जिला पुलिस कप्तान अमित यादव के निर्देशों पर चिट्टा माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टाहलीवाल में स्थित एक होटल में देर रात दबिश दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दबिश के दौरान महिला नेहा मेहता के कमरे की जांच की गई, जिसमें उसके हैंड किट से 11.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि वह एमबीए पास है और पढ़ी-लिखी होने के बावजूद नशे के जाल में फंस गई। समाज के लिए यह बेहद खराब दृश्य है। पुलिस जांच कर रही है कि महिला ने यह खेप कहां से खरीदी और ऊना में उसका नेटवर्क किसके साथ था। एसआईयू ने प्राथमिकी दर्ज कर आगामी जांच पुलिस थाना टाहलीवाल की टीम को सौंप दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस नशे के व्यापारियों के खिलाफ सतर्कता और सूझबूझ के साथ कार्रवाई कर रही है। किसी भी व्यक्ति के पास नशा बेचने की सूचना होने पर इसे सीधे एसआईयू या जिला पुलिस कप्तान को व्हाट्सएप पर भेजा जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम कभी भी जाहिर नहीं किया जाएगा।