{"_id":"6970b8dd226242a5840800dc","slug":"roadmap-for-library-and-gym-in-bangana-will-be-ready-soon-dc-una-news-c-93-1-una1002-179016-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंगाणा में पुस्तकालय और जिम का रोडमैप जल्द होगा तैयार : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बंगाणा में पुस्तकालय और जिम का रोडमैप जल्द होगा तैयार : डीसी
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊना में युवा विकास का उम्दा मॉडल बना ‘सामर्थ्य’
3.24 करोड़ से खेल-पढ़ाई-फिटनेस को बढ़ावा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना जिला प्रशासन की ओर से संचालित सामर्थ्य कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाली एक प्रभावी पहल बनकर उभरा है। चिट्टा व अन्य नशों की बढ़ती चुनौती के बीच यह कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को खेल, फिटनेस, अध्ययन और रचनात्मक गतिविधियों की ओर मोड़ने पर केंद्रित है। अब तक इसके तहत जिले में 3.24 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सार्वजनिक सुविधाओं का विकास किया गया है। उपायुक्त जतिन लाल की नवाचारी सोच से 6 अगस्त 2024 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम समाज के सर्वांगीण विकास को गति दे रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत ऊना, पंजावर और मैड़ी में ज्ञानदीप पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं, जबकि पंचायत स्तर पर जिम विकसित किए गए हैं। आगामी चरण में बंगाणा क्षेत्र में पुस्तकालय और जिम स्थापित करने की योजना है, जिससे दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को भी समान अवसर मिल सकें। इंदिरा स्टेडियम ऊना को सामर्थ्य के तहत बहु-खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पर 2.42 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर हैं। यहां 17.50 लाख की लागत से बास्केटबाल कोर्ट तैयार किया गया है। साथ ही करीब 96 लाख रुपये से जिम व उपकरण और 1.29 करोड़ रुपये की लागत से लॉन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट निर्माणाधीन हैं।
Trending Videos
3.24 करोड़ से खेल-पढ़ाई-फिटनेस को बढ़ावा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। ऊना जिला प्रशासन की ओर से संचालित सामर्थ्य कार्यक्रम युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाली एक प्रभावी पहल बनकर उभरा है। चिट्टा व अन्य नशों की बढ़ती चुनौती के बीच यह कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को खेल, फिटनेस, अध्ययन और रचनात्मक गतिविधियों की ओर मोड़ने पर केंद्रित है। अब तक इसके तहत जिले में 3.24 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सार्वजनिक सुविधाओं का विकास किया गया है। उपायुक्त जतिन लाल की नवाचारी सोच से 6 अगस्त 2024 को शुरू हुआ यह कार्यक्रम समाज के सर्वांगीण विकास को गति दे रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत ऊना, पंजावर और मैड़ी में ज्ञानदीप पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं, जबकि पंचायत स्तर पर जिम विकसित किए गए हैं। आगामी चरण में बंगाणा क्षेत्र में पुस्तकालय और जिम स्थापित करने की योजना है, जिससे दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को भी समान अवसर मिल सकें। इंदिरा स्टेडियम ऊना को सामर्थ्य के तहत बहु-खेल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस पर 2.42 करोड़ रुपये की लागत से कार्य प्रगति पर हैं। यहां 17.50 लाख की लागत से बास्केटबाल कोर्ट तैयार किया गया है। साथ ही करीब 96 लाख रुपये से जिम व उपकरण और 1.29 करोड़ रुपये की लागत से लॉन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट निर्माणाधीन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन