{"_id":"69316fd9cd88a328170583df","slug":"searches-will-be-conducted-in-gagret-and-petrolpur-chowk-markets-una-news-c-93-1-ssml1048-174121-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: गगरेट और दौलतपुर चौक बाजार में अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: गगरेट और दौलतपुर चौक बाजार में अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकान के छज्जे और सड़क तक फैलाया गया सामान स्वयं हटा लें दुकानदार : एसडीएम
प्रशासन खुद सड़कों पर उतर कर अतिक्रमण हटाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। जिले के प्रमुख कस्बों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहिम का असर अब गगरेट और दौलतपुर चौक में भी दिखने वाला है। प्रशासन ने उन दुकानदारों को कड़ा अल्टीमेटम जारी किया है, जिन्होंने अपनी दुकानें सड़क तक फैला रखी हैं।
एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि दोनों कस्बों के दुकानदार स्वयं सहयोग करते हुए सड़क तक बढ़ाए गए छज्जे और फैलाया गया सामान तुरंत हटा लें। इस विषय पर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में व्यापार मंडलों, नगर पंचायत अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद प्रशासन खुद सड़कों पर उतर कर अतिक्रमण हटाएगा और जिन दुकानदारों का अतिक्रमण पाया जाएगा, उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
उपायुक्त जतिन लाल पहले ही सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि जिले के सभी प्रमुख कस्बों से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए। इसी क्रम में अब गगरेट और दौलतपुर चौक में भी यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य राहगीरों को सुरक्षित व पर्याप्त पैदल मार्ग प्रदान करना और यातायात को सुचारु बनाए रखना है।
इसके साथ ही प्रशासन इन कस्बों में वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान भी चिह्नित करेगा। निर्धारित स्थानों से बाहर विशेषकर सड़क पर खड़े पाए जाने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर वाहन जब्त भी किए जा सकेंगे।
एसडीएम सौमिल गौतम ने कहा कि उपायुक्त के आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें।
Trending Videos
प्रशासन खुद सड़कों पर उतर कर अतिक्रमण हटाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। जिले के प्रमुख कस्बों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहिम का असर अब गगरेट और दौलतपुर चौक में भी दिखने वाला है। प्रशासन ने उन दुकानदारों को कड़ा अल्टीमेटम जारी किया है, जिन्होंने अपनी दुकानें सड़क तक फैला रखी हैं।
एसडीएम सौमिल गौतम ने बताया कि दोनों कस्बों के दुकानदार स्वयं सहयोग करते हुए सड़क तक बढ़ाए गए छज्जे और फैलाया गया सामान तुरंत हटा लें। इस विषय पर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में व्यापार मंडलों, नगर पंचायत अधिकारियों और पुलिस विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद प्रशासन खुद सड़कों पर उतर कर अतिक्रमण हटाएगा और जिन दुकानदारों का अतिक्रमण पाया जाएगा, उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त जतिन लाल पहले ही सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि जिले के सभी प्रमुख कस्बों से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए। इसी क्रम में अब गगरेट और दौलतपुर चौक में भी यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य राहगीरों को सुरक्षित व पर्याप्त पैदल मार्ग प्रदान करना और यातायात को सुचारु बनाए रखना है।
इसके साथ ही प्रशासन इन कस्बों में वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान भी चिह्नित करेगा। निर्धारित स्थानों से बाहर विशेषकर सड़क पर खड़े पाए जाने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर वाहन जब्त भी किए जा सकेंगे।
एसडीएम सौमिल गौतम ने कहा कि उपायुक्त के आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें।