{"_id":"693187a57a950ce49000e554","slug":"the-accused-arrested-in-the-attempt-to-murder-case-is-on-three-day-remand-una-news-c-93-1-ssml1048-174160-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: हत्या के प्रयास मामले में पकड़े आरोपी तीन दिन की रिमांड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: हत्या के प्रयास मामले में पकड़े आरोपी तीन दिन की रिमांड पर
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत
तेजधार हथियारों के हमले में घायल जीजा-साला अभी भी बयान देने के हालत में नहीं
बयान दर्ज करने पीजीआई गई पुलिस टीम खाली हाथ लौटी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। लाल सिंगी में 19 नवंबर को आशु पुरी पर गोली चलाने वाले गुट पर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में पकड़े तीन आरोपियों को अदालत ने वीरवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास टी प्राथमिकी दर्ज है और उन्हें बीते मंगलवार देर शाम पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दीपांशु शर्मा, अभी पुरी, नितिश सभी निवासी संतोषगढ़ जिला ऊना शामिल हैं। उधर, आरोपियों के हमले में घायल पुरजिंद्र सिंह उर्फ पिंदू निवासी उदयपुर मराला और परविंद्र निवासी सनोली अभी भी बयान दर्ज कराने की हालत में नहीं है। वीरवार को एसएचओ थाना ऊना सदर गौरव भारद्वाज घायलों के बयान लेने पीजीआई पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन दोनों को बयान देने के लिए अनफिट बताया। दोनों का इलाज अभी भई आईसीयू में चल रहा। ध्यान रहे कि पुरजिंद्र व परविंद्र रिश्ते में जीजा-साला हैं और उनपर आशु पुरी निवासी संतोषगढ़ की हत्या का आरोप है। हत्या के आरोप में उनके एक साथी गुरजीत मान पहले से जेल में हैं। आशु पुरी की हत्या के बाद उसके साथियों ने परविंद्र और पुरजिंद्र पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को सिर, चेहरे, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। तेजधार हथियारों से हमला करने के मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक आशु पुरी सहित सात युवकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उनमें से तीन आरोपियों को मंगलवार शाम पंजाब के रोपड़ से काबू किया गया। पुलिस ने आरोपियों के साथ उनकी एक कार भी जब्त की है। आरोपियों के तीन साथी अभी पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस की टीम ने टेक्निकल इंटेलिजेंस, एसआईटी और साइबर सहित अन्य टीमों की मदद से आरोपियों से जुड़ी इनपुट हासिल की। इसके बाद पंजाब के रोपड़ जिला में गुरुद्वारा टिब्बी साहिब के पास आरोपियों को काबू किया गया। कहा कि आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि उनके बाकी साथी कहां छिपे हैं।
Trending Videos
तेजधार हथियारों के हमले में घायल जीजा-साला अभी भी बयान देने के हालत में नहीं
बयान दर्ज करने पीजीआई गई पुलिस टीम खाली हाथ लौटी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। लाल सिंगी में 19 नवंबर को आशु पुरी पर गोली चलाने वाले गुट पर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में पकड़े तीन आरोपियों को अदालत ने वीरवार को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास टी प्राथमिकी दर्ज है और उन्हें बीते मंगलवार देर शाम पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दीपांशु शर्मा, अभी पुरी, नितिश सभी निवासी संतोषगढ़ जिला ऊना शामिल हैं। उधर, आरोपियों के हमले में घायल पुरजिंद्र सिंह उर्फ पिंदू निवासी उदयपुर मराला और परविंद्र निवासी सनोली अभी भी बयान दर्ज कराने की हालत में नहीं है। वीरवार को एसएचओ थाना ऊना सदर गौरव भारद्वाज घायलों के बयान लेने पीजीआई पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन दोनों को बयान देने के लिए अनफिट बताया। दोनों का इलाज अभी भई आईसीयू में चल रहा। ध्यान रहे कि पुरजिंद्र व परविंद्र रिश्ते में जीजा-साला हैं और उनपर आशु पुरी निवासी संतोषगढ़ की हत्या का आरोप है। हत्या के आरोप में उनके एक साथी गुरजीत मान पहले से जेल में हैं। आशु पुरी की हत्या के बाद उसके साथियों ने परविंद्र और पुरजिंद्र पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को सिर, चेहरे, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। तेजधार हथियारों से हमला करने के मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक आशु पुरी सहित सात युवकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उनमें से तीन आरोपियों को मंगलवार शाम पंजाब के रोपड़ से काबू किया गया। पुलिस ने आरोपियों के साथ उनकी एक कार भी जब्त की है। आरोपियों के तीन साथी अभी पकड़ से बाहर हैं।
पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि जिला पुलिस की टीम ने टेक्निकल इंटेलिजेंस, एसआईटी और साइबर सहित अन्य टीमों की मदद से आरोपियों से जुड़ी इनपुट हासिल की। इसके बाद पंजाब के रोपड़ जिला में गुरुद्वारा टिब्बी साहिब के पास आरोपियों को काबू किया गया। कहा कि आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि उनके बाकी साथी कहां छिपे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन