{"_id":"694bdb01232f174e830de673","slug":"the-head-of-diyada-panchayat-was-arrested-in-connection-with-the-embezzlement-case-at-the-dilwan-cooperative-society-una-news-c-93-1-ssml1048-176124-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सहकारी सभा दिलवां में गबन के मामले में दियाड़ा पंचायत का प्रधान गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सहकारी सभा दिलवां में गबन के मामले में दियाड़ा पंचायत का प्रधान गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
सहकारी सभा दिलवां का पूर्व उपप्रधान रह चुका है आरोपी
सभा में 2.91 करोड़ रुपये के गबन का हुआ था खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। सहकारी सभा सीमित दिलवां में करोड़ों के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभा के पूर्व उपप्रधान और ग्राम पंचायत दियाड़ा के वर्तमान प्रधान अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार सहकारी सभा दिलवां में 2.91 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा हुआ था। जांच में इस वित्तीय अनियमितता में सभा के तत्कालीन सचिव और तत्कालीन उपप्रधान की भूमिका सामने आई थी। इससे पहले इसी मामले में आरोपी महिला सचिव रिंपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल जमानत पर है। बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह करीब दो–तीन माह से गायब था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और उसके घर सहित निजी ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई। लंबे समय तक पुलिस को चकमा देने के बाद 23 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया। अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया।
सहकारी सभा की प्रबंधक समिति ने इस गबन मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया और कार्रवाई पुस्तिका संख्या 186/25-26 में प्रस्ताव पारित किया। इसी प्रस्ताव के आधार पर थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई गई। सभा के प्रधान ने पुलिस से आग्रह किया था कि मामले में शामिल दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में ग्राम पंचायत दियाड़ा का प्रधान भी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पंचायत स्तर पर हलचल तेज हो गई है। जानकारों का कहना है कि चूंकि मामला पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ा है, ऐसे में आगे की कार्रवाई और प्रधान पद से संबंधित निर्णय पंचायती राज विभाग द्वारा नियमों के तहत लिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस दिशा में कड़ा संज्ञान लिया जा सकता है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गबन की राशि, दस्तावेजों और अन्य संलिप्त व्यक्तियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
सहकारी सभा दिलवां का पूर्व उपप्रधान रह चुका है आरोपी
सभा में 2.91 करोड़ रुपये के गबन का हुआ था खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। सहकारी सभा सीमित दिलवां में करोड़ों के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभा के पूर्व उपप्रधान और ग्राम पंचायत दियाड़ा के वर्तमान प्रधान अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार सहकारी सभा दिलवां में 2.91 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा हुआ था। जांच में इस वित्तीय अनियमितता में सभा के तत्कालीन सचिव और तत्कालीन उपप्रधान की भूमिका सामने आई थी। इससे पहले इसी मामले में आरोपी महिला सचिव रिंपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल जमानत पर है। बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह करीब दो–तीन माह से गायब था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और उसके घर सहित निजी ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई। लंबे समय तक पुलिस को चकमा देने के बाद 23 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया। अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया।
सहकारी सभा की प्रबंधक समिति ने इस गबन मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया और कार्रवाई पुस्तिका संख्या 186/25-26 में प्रस्ताव पारित किया। इसी प्रस्ताव के आधार पर थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई गई। सभा के प्रधान ने पुलिस से आग्रह किया था कि मामले में शामिल दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में ग्राम पंचायत दियाड़ा का प्रधान भी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पंचायत स्तर पर हलचल तेज हो गई है। जानकारों का कहना है कि चूंकि मामला पंचायती राज व्यवस्था से जुड़ा है, ऐसे में आगे की कार्रवाई और प्रधान पद से संबंधित निर्णय पंचायती राज विभाग द्वारा नियमों के तहत लिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस दिशा में कड़ा संज्ञान लिया जा सकता है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गबन की राशि, दस्तावेजों और अन्य संलिप्त व्यक्तियों को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर और भी खुलासे हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से जांच में जुटी हुई है।