{"_id":"691c599ca8232d4a6f0e8e68","slug":"tractor-drivers-opened-a-front-against-heavy-fines-una-news-c-93-1-ssml1048-172414-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: भारी भरकम चालान के विरोध में ट्रैक्टर चालकों ने खोला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: भारी भरकम चालान के विरोध में ट्रैक्टर चालकों ने खोला मोर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ऊना को ज्ञापन सौंप कार्रवाई को रोकने की मांग उठाई
कहा- ट्रैक्टर के चालान बंद नहीं किए तो ऊना में करेंगे चक्का जाम, सौंपेंगे चाबियां
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला पुलिस की ओर से पकड़े गए ट्रैक्टरों के 50-50 हजार रुपये के भारी-भरकम चालान के विरोध में ट्रैक्टर चालकों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक एमसी पार्क में एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद ट्रैक्टर चालकों ने एसपी ऊना को ज्ञापन सौंपते हुए चालानों पर रोक लगाने की मांग उठाई। ट्रैक्टर चालकों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने चालान बंद नहीं किए तो आने वाले दिनों में ऊना में चक्का जाम किया जाएगा और सभी चालक अपने ट्रैक्टरों की चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हरविंद्र लक्की, पंकज कुमार और नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से पुलिस की ओर से ट्रैक्टर चालकों के भारी-भरकम चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लाखों रुपये का कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदते हैं और मात्र 1000–1200 रुपये में रेत की ढुलाई करते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से 50-50 हजार रुपये तक के चालान थोपे जा रहे हैं। चालकों ने कहा कि वे पुलों या चैनलाइजेशन के समीप खनन नहीं करते, न ही गहरे गड्ढे खोदते हैं। वे लेबर से रेत भरवाते हैं, जिससे उनके परिवारों और मजदूरों की आजीविका चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस 100 फीट माल उठाने पर ट्रैक्टर-ट्राली पर 50 हजार रुपये का चालान कर रही है, जबकि 800 फीट टिपरों पर मात्र 25 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से असमान कार्रवाई है। चालकों ने बताया कि वे ऊना शहर और आसपास के केवल 10 किलोमीटर के दायरे में ही रेत की ढुलाई करते हैं। बाजार क्षेत्रों में बड़े टिपर जाकर काम नहीं कर सकते, इसलिए ट्रैक्टर ही एकमात्र साधन हैं। कई लोग कर्ज लेकर भारी जुर्माने अदा कर चुके हैं और अब परिवार का गुजारा तथा बच्चों की स्कूल फीस भरना भी मुश्किल हो गया है। यदि पुलिस प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला, तो सभी ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों सहित ऊना में चक्का जाम करेंगे और चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे। इस अवसर पर दर्शन कुमार, रोहित चौधरी, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, विशाल शर्मा, हरप्रीत सिंह, सुरेश कुमार, सन्नी, पंकज कुमार, मोहिंद्र सिंह, राकेश कुमार, मनीष कुमार, सोहन लाल, गौरव सैनी, बग्गा राम, सुनील कुमार, अनूप ठाकुर, यशपाल, अखिल सहित अन्य अनेक ट्रैक्टर चालक उपस्थित रहे।
Trending Videos
कहा- ट्रैक्टर के चालान बंद नहीं किए तो ऊना में करेंगे चक्का जाम, सौंपेंगे चाबियां
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला पुलिस की ओर से पकड़े गए ट्रैक्टरों के 50-50 हजार रुपये के भारी-भरकम चालान के विरोध में ट्रैक्टर चालकों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक एमसी पार्क में एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद ट्रैक्टर चालकों ने एसपी ऊना को ज्ञापन सौंपते हुए चालानों पर रोक लगाने की मांग उठाई। ट्रैक्टर चालकों ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने चालान बंद नहीं किए तो आने वाले दिनों में ऊना में चक्का जाम किया जाएगा और सभी चालक अपने ट्रैक्टरों की चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हरविंद्र लक्की, पंकज कुमार और नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से पुलिस की ओर से ट्रैक्टर चालकों के भारी-भरकम चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लाखों रुपये का कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदते हैं और मात्र 1000–1200 रुपये में रेत की ढुलाई करते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से 50-50 हजार रुपये तक के चालान थोपे जा रहे हैं। चालकों ने कहा कि वे पुलों या चैनलाइजेशन के समीप खनन नहीं करते, न ही गहरे गड्ढे खोदते हैं। वे लेबर से रेत भरवाते हैं, जिससे उनके परिवारों और मजदूरों की आजीविका चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस 100 फीट माल उठाने पर ट्रैक्टर-ट्राली पर 50 हजार रुपये का चालान कर रही है, जबकि 800 फीट टिपरों पर मात्र 25 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है, जो स्पष्ट रूप से असमान कार्रवाई है। चालकों ने बताया कि वे ऊना शहर और आसपास के केवल 10 किलोमीटर के दायरे में ही रेत की ढुलाई करते हैं। बाजार क्षेत्रों में बड़े टिपर जाकर काम नहीं कर सकते, इसलिए ट्रैक्टर ही एकमात्र साधन हैं। कई लोग कर्ज लेकर भारी जुर्माने अदा कर चुके हैं और अब परिवार का गुजारा तथा बच्चों की स्कूल फीस भरना भी मुश्किल हो गया है। यदि पुलिस प्रशासन ने अपना रवैया नहीं बदला, तो सभी ट्रैक्टर चालक अपने वाहनों सहित ऊना में चक्का जाम करेंगे और चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे। इस अवसर पर दर्शन कुमार, रोहित चौधरी, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, विशाल शर्मा, हरप्रीत सिंह, सुरेश कुमार, सन्नी, पंकज कुमार, मोहिंद्र सिंह, राकेश कुमार, मनीष कुमार, सोहन लाल, गौरव सैनी, बग्गा राम, सुनील कुमार, अनूप ठाकुर, यशपाल, अखिल सहित अन्य अनेक ट्रैक्टर चालक उपस्थित रहे।