सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Truck overturned again in Kotla Khurd on Una-Dhamandri road

Una News: ऊना-धमांदरी सड़क पर कोटला खुर्द में फिर पलटा ट्रक

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
Truck overturned again in Kotla Khurd on Una-Dhamandri road
एक ही जगह दुसरा पलटा ट्रक ...... ऊना के टक्का ीरोड़ पर पहले आलू से लदा हुआ अब सीमेट से लदा हुआ  - फोटो : बंद आंगनबाड़ी केंद्र हड़हवा के बाहर प्रदर्शन करती महिलाएं।
विज्ञापन
टूटी पुलिया के साथ निकाले वैकल्पिक रास्ते पर हो रहे हादसे
Trending Videos

एक ही स्थान पर चार बार हो चुके सड़क हादसे

संवाद न्यूज एजेंसी

नारी (ऊना)। ऊना-धमांदरी सड़क मार्ग पर कोटला खुर्द पर कच्चे रास्ते पर बीते रविवार को आलू से भरा ट्रक पलटने का मामला अभी लोगों के जेहन में था कि मंगलवार को दोबारा ऐसी घटना हो गई। सुबह के समय एक सीमेंट से भरा ट्रक उसी स्थान पर पलट गया। हादसे में ट्रक सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई और वाहन का बहुत नुकसान हो गया। उधर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि हादसे वाले स्थान पर सोमवार को मिट्टी डलवाई थी। शायद मिट्टी की परत न बैठने के कारण ट्रक के टायर धंस गए और सीमेंट की बोरियां पुलिया के नीचे खड़े पानी में गिर गई। इससे करीब 300 बोरी सीमेंट खराब हो गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सीमेंट लेकर बरनाला से ऊना आ रहा था। इसमें सीमेंट की 600 बोरी लाद रखी थी। ड्राइवर जगसीर सिंह निवासी बरनाला के दोनों घुटनों में गंभीर चोट आई है। उसने बताया कि रास्ता भूल जाने के कारण वह इस रास्ते पर गलती से आ गया। ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी का करीब छह लाख का नुकसान हुआ और लगभग 300 बोरी सीमेंट खराब हो गया है। उसने ऊना के डीलरों को सप्लाई देनी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

ध्यान रहे कि कोटला खुर्द में बीती बरसात के दौरान सड़क पर बनी पुली क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने पुली के साथ ही मिट्टी डालकर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया। लेकिन इस मिट्टी वाले कच्चे रास्ते पर लगातार हादसे हो रहे। अभी तक यहां चार गंभीर हादसे हो चुके। इसमें एक बाइक हादसा, पेवर ब्लॉक लेकर आ रहे ट्रक का पलटना, उसके बाद रविवार सुबह आलू से लदा ट्रक और मंगलवार सुबह सीमेंट से लदा ट्रक पलट गया। हादसों में लाखों रुपये का नुकसान व लोगों को चोटें अलग से आई हैं। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग इस रास्ते के सुधारीकरण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
लोक निर्माण विभाग बसाल के कनिष्ठ अभियंता विशाल कुमार का कहना है कि पुली के ऊपर से चार पहिया वाहन जाने से भयानक हादसा हो सकता है। इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। वैकल्पिक रास्ते को बेहतर किया जाए, इसके बाद हल्के वाहन यहां से चलाए जा सकेंगे। कहा कि बड़े वाहन अन्य सड़क मार्गों का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed