{"_id":"6888bf3a6e2bfe21e9058402","slug":"union-education-minister-dharmendra-pradhan-virtually-laid-foundation-stone-of-hostels-in-chamba-and-kinnaur-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal : चंबा, किन्नौर में छात्रावासों का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया वर्चुअल शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal : चंबा, किन्नौर में छात्रावासों का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया वर्चुअल शिलान्यास
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 29 Jul 2025 06:06 PM IST
सार
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंबा और किन्नौर में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना में बनने वाले छात्रावासों का वर्चुअल शिलान्यास किया। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को भारत मंडपम नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 के दौरान देशभर में विभिन्न शैक्षिक परिसरों के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंबा और किन्नौर में प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना में बनने वाले छात्रावासों का वर्चुअल शिलान्यास किया। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और समग्र शिक्षा के राज्य निदेशक राजेश शर्मा उपस्थित रहे।
Trending Videos
शिलान्यास कार्यक्रम में चंबा के मैहला विकास खंड की राजकीय माध्यमिक पाठशाला लाग्गा और किन्नौर के रिब्बा में प्रस्तावित छात्रावासों की आधारशिला रखी गई। चंबा में बनने वाले इस छात्रावास की अनुमानित लागत लगभग 2.33 करोड़, किन्नौर में 2.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। इन छात्रावासों से जनजातीय क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विशेष रूप से आवासीय सुविधा मिल सकेगी, जिससे वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री रोहित ने एनईपी के क्रियान्वयन से जुड़े अनुभव किए साझा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावों और राज्य स्तर पर इसके क्रियान्वयन से जुड़े अनुभव साझा किए। कार्यक्रम को हिमाचल के विभिन्न पीएम श्री स्कूलों में लाइव प्रसारित किया गया। समागम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध पहलुओं पर विशेषज्ञों की ओर से विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। इस दौरान शिक्षण-अधिगम में भारतीय भाषाओं का प्रयोग विषय पर मंथन हुआ।