Politcs: दुल्हनों को सोना और छात्रों को फ्री इंटरनेट, तेलंगाना कांग्रेस के घोषणा पत्र में हो सकते हैं ये वादे
फिलहाल तेलंगाना में बीआरएस सरकार की कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाएं लागू हैं। इसके अंतर्गत, दुल्हनों को शादी के समय 1,00,116 रुपये की एक बार की वित्तीय सहायता दी जाती है। अब कांग्रेस भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है।
विस्तार
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। वहीं, बीआरएस ने अपने घोषणा पत्र का भी एलान कर दिया। अब कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र जारी किए जाने की संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शादी के समय योग्य महिलाओं को 10 ग्राम सोना, एक लाख रुपये नकद और छात्रों को मुफ्त इंटरनेट देने जैसे वादे कर सकती है।
टीपीसीसी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू के अनुसार पार्टी की 'महालक्ष्मी' गारंटी के तहत एक लाख रुपये नकद के अलावा सोना दिया जाएगा।
बता दें, फिलहाल तेलंगाना में बीआरएस सरकार की कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाएं लागू हैं। इसके अंतर्गत, उन दुल्हनों को शादी के समय 1,00,116 रुपये की एक बार की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तेलंगाना की रहने वाली हो और जिनकी पैतृक आय प्रति वर्ष दो लाख रुपये से अधिक न हो।
श्रीधर बाबू ने बताया कि एक तोला यानी 10 ग्राम सोना दिया जाएगा। इसकी कीमत करीब 50 से 55 हजार होगी। वहीं, घोषणापत्र समिति के एक सदस्य ने कहा कि कांग्रेस घोषणापत्र में छात्रों के लिए मुफ्त इंटरनेट को शामिल करने की भी योजना बना रही है।
बीआरएस के प्रवक्ता श्रवण दासोजू से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पा रही है। खैर, वे कुछ भी वादा कर सकते हैं।