{"_id":"5e4abe0a8ebc3ef2c142c781","slug":"154-eminent-citizens-write-to-president-in-favour-of-caa-nrc-and-npr","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएए,एनपीआर व एनआरसी के समर्थन में 154 प्रतिष्ठित नागरिकों ने राष्ट्रपति को लिखा खत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सीएए,एनपीआर व एनआरसी के समर्थन में 154 प्रतिष्ठित नागरिकों ने राष्ट्रपति को लिखा खत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संदीप भट्ट
Updated Mon, 17 Feb 2020 09:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व न्यायाधीशों, पूर्व नौकरशाहों, सशस्त्र बलों के पूर्व अधिकारियों और शिक्षाविदों समेत 154 प्रतिष्ठित नागरिकों ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ झूठा और स्वार्थी अभियान चलाया जा रहा है।
Trending Videos
उन्होंने इसे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने की नापाक साजिश करार देते हुए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में इन नागरिकों ने केंद्र सरकार से पूरी गंभीरता से इन प्रदर्शनों पर गौर करने और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने का अनुरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ में इस तरह के अभियान में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इन नागरिकों में विभिन्न हाईकोर्ट के 11 पूर्व जस्टिस, 24 रिटायर्ड आईएएस अधिकारी, भारतीय विदेश सेवा के 11 पूर्व अफसर, भारतीय पुलिस सेवा के 16 सेवानिवृत अधिकारी, 18 पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत में भय फैलाने के साथ एक अभियान लाया जा रहा। इसके चलते हिंसक प्रदर्शन हुए हैं और सरकारी एवं निजी संपत्ति में तोड़फोड़ हुई है। इन्होंने कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर झूठ और घृणा फैलाई जा रही है।
ये हमारी मातृभूमि के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा, इन प्रदर्शनों में, भारत सरकार की नीतियों का स्पष्ट रूप से विरोध किया जा रहा हैं। इनका इरादा इस देश के ताने बाने को नष्ट करना और देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाना है।