सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   191 drones entered into Indian territory from Pakistan in last 9 months 7 shot down BSF Indian Army

Pakistani Drones: पिछले नौ महीने में पाकिस्तान ने 191 ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश, सात को गिराया गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Wed, 12 Oct 2022 04:49 PM IST
सार

दस्तावेजों से आगे पता चलता है कि इनमें से अधिकांश ड्रोन या यूएवी भागने में सफल रहे, जबकि कुल सात को इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया।

विज्ञापन
191 drones entered into Indian territory from Pakistan in last 9 months 7 shot down BSF Indian Army
drone - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले नौ महीनों में सुरक्षा बलों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में 191 ड्रोन ने अवैध प्रवेश की कोशिश की है। इससे देश में आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता सामने आई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान की ओर से इस तरह के अवैध प्रयासों को बनाए रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट साझा किए हैं।

Trending Videos


रिपोर्ट के मुताबिक, 191 ड्रोनों में से 171 पंजाब सेक्टर के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में घुसे, जबकि 20 को जम्मू सेक्टर में देखा गया। एएनआई द्वारा एक्सेस किए गए एक दस्तावेज के मुताबिक, भारत-पाक सीमा में यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) 1 जनवरी 2022 से 30 सितंबर 2022 के बीच पंजाब और जम्मू सीमा में देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


दस्तावेजों से आगे पता चलता है कि इनमें से अधिकांश ड्रोन या यूएवी भागने में सफल रहे, जबकि कुल सात को इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया। इस साल 1 जनवरी से 15 सितंबर के बीच मार गिराए गए सात ड्रोनों में पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर और अबोहर क्षेत्रों में देखे गए।

इनपुट्स के अनुसार, पहला ड्रोन बीएसएफ ने 18 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में हवेलियां बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के पास मार गिराया था। बीएसएफ कर्मियों ने 13 फरवरी को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद एक और ड्रोन को फिर से मार गिराया। एक ड्रोन अमृतसर में भी देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने 7 मार्च और 9 मार्च को फिरोजपुर के टीजे सिंह और अमृतसर के हवेलियन बीओपी में दो ड्रोन मार गिराए। बीएसएफ के जवानों ने 29 अप्रैल को अमृतसर में पुलमोरन बीओपी के पास एक ड्रोन को मार गिराया था। बीएसएफ के जवानों ने 8 मई को एक और ड्रोन को भी मार गिराया, जब इसे अमृतसर में भरोपाल बीओपी के पास देखा गया था। बीएसएफ जवानों द्वारा मार गिराया गया आखिरी ड्रोन 26 जून को पंजाब के अबोहर क्षेत्र में झंगर बीओपी के पास देखा गया था।

बीएसएफ के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान से जम्मू और पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों के परिवहन के लिए पाकिस्तान की ओर से ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीमा पार बढ़ी हुई ड्रोन गतिविधि को हाल ही में श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक में शीर्ष सुरक्षा और खुफिया प्रमुखों की उपस्थिति में गृह मंत्री अमित शाह के ध्यान में लाया गया था। 

सुरक्षा बलों ने विभिन्न एके सीरीज असॉल्ट राइफलें, पिस्तौल, MP4 कार्बाइन, कार्बाइन मैगजीन, उच्च विस्फोटक हथगोले और साथ ही नशीले पदार्थ जब्त किए हैं, जिन्हें अब तक मार गिराए गए ड्रोन से पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में ले जाया गया था। सुरक्षा एजेंसियों, बीएसएफ के खुफिया इनपुट और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन का इस्तेमाल घाटी और पंजाब में आतंकी अभियानों के वित्तपोषण के लिए अफगान हेरोइन के पैकेट गिराने के लिए भी किया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed