{"_id":"67e8c3fc376eb9d00800aca8","slug":"21-year-old-neet-aspirant-dies-by-suicide-near-chennai-opposition-slams-dmk-know-all-about-it-2025-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"NEET Aspirant Suicide: चेन्नई में 21 साल की नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, विपक्ष ने स्टालिन सरकार को जमकर घेरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NEET Aspirant Suicide: चेन्नई में 21 साल की नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, विपक्ष ने स्टालिन सरकार को जमकर घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 30 Mar 2025 09:39 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मेडिकल प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही 21 साल की छात्रा ने चेन्नई के पास आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, छात्रा देवदर्शिनी कोचिंग क्लास में पढ़ती थी। वह 4 मई को होने वाली NEET की तैयारी कर रही थी।
Trending Videos
छात्रा भारी दबाव और तनाव में थी
बताया गया कि छात्रा भारी दबाव और तनाव में थी, क्योंकि वह अपने पिछले चार प्रयासों में परीक्षा पास नहीं कर पाई थी। उसके पिता सेल्वराज चेन्नई से लगभग 40 किलोमीटर दूर किलांबक्कम में एक बेकरी चलाते हैं। परिवार तमिलनाडु की राजधानी से वहां शिफ्ट हाग गया था, क्योंकि शहर में उनकी पिछली बेकरी घाटे में चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
माता-पिता से तनाव को लेकर बात की थी
एक अधिकारी ने बताया कि देवदर्शिनी ने अपने माता-पिता से कहा था कि वह परीक्षा को लेकर तनाव में है और उन्होंने उसे आश्वस्त किया था कि उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 21 साल की छात्रा ने शुक्रवार का अधिकांश समय अपने पिता की बेकरी में बिताया और फिर उसे बताया कि वह घर जा रही है और थोड़ी देर में वापस आ जाएगी। कुछ समय बाद उसकी मां ने उसे घर पर फंदे से लटका हुआ पाया।
सियासी मैदान में सियासत शुरू
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले आठ सालों में तमिलनाडु में कम से कम 20 नीट उम्मीदवारों ने आत्महत्या का कदम उठाया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली DMK सरकार और AIADMK सरकार ने पहले भी केंद्रीय परीक्षा का विरोध किया है और मांग की है कि प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर दिया जाए। पार्टियों का तर्क है कि NEET संपन्न परिवारों के छात्रों को तरजीह देता है। इसे छात्रों को समान अवसर नहीं मिल पाते। इससे पहले 2021 में तमिलनाडु विधानसभा ने नीट से छूट की मांग करते हुए एक विधेयक पारित किया था।
अन्नाद्रमुक ने द्रमुक को घेरा
देवदर्शनी की आत्महत्या के बाद AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने सीएम स्टालिन और उनकी पार्टी पर निशाना साधा और उन पर छात्रों को धोखा देने का आरोप लगाया। दरअसल, द्रमुक ने वादा किया था कि अगर DMK सत्ता में आई तो तमिलनाडु में NEET आयोजित नहीं की जाएगी। पलानीस्वामी ने तमिल में एक्स पर लिखा, 'DMK ने झूठ बोला और छात्रों को धोखा दिया। क्या NEET की वजह से लगातार हो रही मौतें DMK के लिए चिंता का विषय नहीं हैं? चुनावी फायदे के लिए आपने जो बड़ा झूठ बोला है, उससे आपके हाथों पर जो खून के धब्बे जमा होते जा रहे हैं, उन्हें आप कैसे मिटाएंगे?'