आज के दिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 'मन की बात', टी20 में भारत जीता तो सीरीज होगी अपने नाम
नमस्कार! आज है रविवार, 25 जनवरी। इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं...
विस्तार
आज 25 जनवरी 2026 को माघ माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम होगा। वहीं, आज हज यात्रा की प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तरीख है।
पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’
शुरुआत पीएम मोदी से। रविवार को वे 11 बजे से मन की बात करेंगे। यह मन की बात का 130वां संस्करण है। इसकी शुरुआत 3 अक्तूबर 2014 से हुई थी। हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय महत्व के विषयों, सकारात्मक कहानियों और जन-भागीदारी पर बात करते हैं।
हज यात्रा की प्रक्रिया पूरी करने का आखिरी दिन
रविवार को हज यात्रा से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस दिन के बाद कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। मंत्रालय ने हज यात्रियों से अपनी हज बुकिंग और अन्य दस्तावेजों को अंतिम रूप देने का आग्रह किया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैध पासपोर्ट अपने हज समूह आयोजक के पास या संबंधित कार्यालय में जमा करा दें और नुसुक पोर्टल पर अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें।
पंचायती राज मंत्रालय का कार्यक्रम
पंचायती राज मंत्रालय रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2026 का साक्षी बनने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में मंत्रालय की प्रमुख पहलों और प्रकाशनों का विमोचन भी होगा।
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ का 58वां संस्करण
रविवार को फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 58वां संस्करण है। प्रसिद्ध खिलाड़ी और फिट इंडिया एंबेसडर देशभर में ‘माय भारत, माय वोट’ अभियान के तहत ‘विकसित भारत के युवा मतदाता’ के उत्सव में भाग लेंगे। इसके साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से युवाओं से इस साइकिल राइड से जुड़ने का आह्वान करेंगे। यह पहल एक साप्ताहिक फिटनेस गतिविधि से आगे बढ़कर क्षेत्रों, संस्थानों और समुदायों को जोड़ने वाला एक जन आंदोलन बन चुका है। इस सप्ताह के संस्करण का नेतृत्व केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे, जो पुडुचेरी के कराईकल में नागरिकों के साथ साइकिल चलाएंगे। यह आयोजन फिटनेस, सततता और सक्रिय जीवनशैली पर केंद्र सरकार के निरंतर जोर को रेखांकित करता है।
मतदान दिवस आज
हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस बार मतदाता दिवस की थीम है 'My India, My Vote' यानी मेरा भारत, मेरा मतदान है। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी। भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस की वर्षगांठ की स्मृति में ये दिन चुना गया और मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत हुई। (संबंधित खबर यहां पढ़ें)
भारत- न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अगर सूर्यकुमार यादव की टीम आज जीतने में सफल रहती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद से भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है।