सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   6 member delegation of TMC that arrived in Agartala after TMC office ransacked

TMC: दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद अगरतला पहुंचा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल, सायोनी घोष ने भाजपा को घेरा; लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: लव. गौर Updated Wed, 08 Oct 2025 05:18 PM IST
सार

त्रिपुरा में टीएमसी कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगरतला पहुंचा। इस दौरान टीएमसी सांसद सायोनी घोष ने भाजपा को जमकर घेरा और टीएमसी ऑफिस में तोड़तोड़ करने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
6 member delegation of TMC that arrived in Agartala after TMC office ransacked
पार्टी दफ्तर पर हमले के बाद टीएमसी प्रतिनिधिमंडल अगरतला पहुंचा। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तृणमूल कांग्रेस सांसद सायोनी घोष ने बुधवार को टीएमसी के त्रिपुरा कार्यालय पर हुए हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि बदले की कार्रवाई के तौर पर इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि टीएमसी स्थिति का आकलन करेगी और अपने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करेगी कि वे अकेले नहीं हैं।
Trending Videos


दरअसल, तृणमूल कांग्रेस का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अगरतला पहुंचा, जहां हवाई अड्डे पर ही धरने पर बैठ गया है और आरोप लगाया कि जिन वाहनों को उन्होंने पार्टी कार्यालय छोड़ने के लिए व्यवस्थित किया था, उन्हें वापस ना लाने की धमकी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सायोनी घोष ने भाजपा पर लगाए आरोप

सांसद सायोनी घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम इसकी निंदा करते हैं। अगर भाजपा के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं ने बदले की भावना से ऐसा (पार्टी के अगरतला कार्यालय पर हमला) किया है, तो हम स्थिति का आकलन करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे कि वे अकेले नहीं हैं। जब से भाजपा को पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा का दौरा कर रहा है, तब से धमकी भरे मैसेज आने शुरू हो गए हैं।"

आपको बता दें कि यह घटना भाजपा सांसद खगन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के बाद हुई है, जिन पर उपद्रवियों के एक समूह ने पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए हमला किया था। 

त्रिपुरा में टीएमसी का कोई जनाधार नहीं-भाजपा

इधर, टीएमसी के आगरतला दौरे पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा,"वे (टीएमसी) नाटक कर रहे हैं। त्रिपुरा में टीएमसी का कोई जनाधार नहीं है। वे बस अराजकता फैलाने के लिए वहां गए हैं।" उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि टीएमसी नेता सायोनी घोष और अन्य सदस्य उत्तर बंगाल का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्हें यहां आकर प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचानी चाहिए।

दिलीप घोष ने टीएमसी को जमकर घेरा

वहीं भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा, "टीएमसी की वजह से बंगाल में राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है।  बागेश्वर बाबा की सभा ममता बनर्जी ने रद्द कर दी। टीएमसी के लोगों ने 9 जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम को जबरन रोका। सरकार बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए मूकदर्शक बनी हुई है। ममता बनर्जी कोलकाता में एक उत्सव मना रही थीं। गुंडागर्दी शुरू हो गई है। खासकर,बांग्लादेश से आए रोहिंग्या घुसपैठियों का इसमें इस्तेमाल किया जा रहा है।" उन्होंने दावा किया कि टीएमसी ने पिछले कुछ वर्षों में कई बार भाजपा नेताओं पर हमले किए हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed