Fact Check: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर अभिनेता संजय दत्त का एआई वीडियो शेयर, पढ़ें पड़ताल
Fact Check: सोशल मीडिया पर अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वह हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार की आलोचना करे हुए सुनाई दे रहे हैं। हमारी पड़ताल में वीडियो एआई से बना मिला।
विस्तार
नीतीश कुमार ने हाल ही में आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए एक महिला के हिजाब को खींच दिया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति भी जारी है। कई नेताओं ने नीतीश कुमार को महिला से माफी मांगने के लिए भी कहा। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में अभिनेता संजय दत्त नीतीश कुमार की हरकत की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। वह नीतीश कुमार को महिलाओं की इज्जत करने और नकाब वाली महिला से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो संजय दत्त की आवाज को एडिट करके शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो में संजय दत्त कुछ और बोल रहे हैं, जिसे एआई के माध्यम से बदलकर नीतीश कुमार के परिप्रेक्ष्य में शेयर किया गया है।
क्या है दावा
संजय दत्त के नीतीश कुमार के हिजाब वाले प्रकरण में बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है संजय दत्त ने नीतीश कुमार की आलोचना की है साथ ही उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा है।
मेहरीन महमूद मुफ्ती (@MMufti786) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “नतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए संजय दत्त” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने जब वीडियो को ध्यान से देख तो अभिनेता की आवाज उसके बोलने के तरीके के साथ मेल नहीं खा रही थी। यहां से हमें इस वीडियो को नकली होने का शक हुआ। आगे हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल को रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें संजय दत्त के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2019 का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में संजय वायरल हो रहे वीडियो की वेशभूषा में नजर आ रहे थे।
यहां हमें वीडियो वह फिल्म बाबा को देखने के आग्रह कर रहे थे। बाबा फिल्म 2019 में आई थी, जिसे संजय दत्त से प्रोड्यूस किया था। संजय दत्त ने वीडियो में बताया कि बाबा उनके द्वारा बनाई गई पहली मराठी फिल्म है। इस फिल्म में माधव और आनंदी शंकर को वह सब कुछ देने की पूरी कोशिश करते हैं जो वे दे सकते हैं। लेकिन जब शंकर के असली माता-पिता अपने बेटे की कस्टडी मांगते हैं, तो हालात अलग मोड़ ले लेते हैं।
आगे हमने वीडियो को एआई टूल में सर्च किया। ताकि वीडियो के एआई बने होने के बारे में पता चल सके। एआई डिटेक्टर टूल एआई से सर्च करने पर हमें पता चला कि वीडियो 90 प्रतिशत एआई के माध्यम से बना हुआ है। वीडियो में आवाज के साथ छेड़छाड़ करने उसे शेयर किया गया है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो को एआई के माध्यम से एडिट करके शेयर किया जा रहा है।