सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   AI-generated video of actor Sanjay Dutt on the Nitish Kumar hijab controversy shared as real

Fact Check: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर अभिनेता संजय दत्त का एआई वीडियो शेयर, पढ़ें पड़ताल

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Fri, 19 Dec 2025 08:00 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में वह हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार की आलोचना करे हुए सुनाई दे रहे हैं। हमारी पड़ताल में वीडियो एआई से बना मिला। 

विज्ञापन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नीतीश कुमार ने हाल ही में आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटते हुए एक महिला के हिजाब को खींच दिया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस मुद्दे पर राजनीति भी जारी है। कई नेताओं ने नीतीश कुमार को महिला से माफी मांगने के लिए भी कहा। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में अभिनेता संजय दत्त नीतीश कुमार की हरकत की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। वह नीतीश कुमार को महिलाओं की इज्जत करने और नकाब वाली महिला से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो संजय दत्त की आवाज को एडिट करके शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो में संजय दत्त कुछ और बोल रहे हैं, जिसे एआई के माध्यम से बदलकर नीतीश कुमार के परिप्रेक्ष्य में शेयर किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

संजय दत्त के नीतीश कुमार के हिजाब वाले प्रकरण में बोलते हुए एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है संजय दत्त ने नीतीश कुमार की आलोचना की है साथ ही उनसे माफी मांगने के लिए भी कहा है। 

मेहरीन महमूद मुफ्ती (@MMufti786) नाम के एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “नतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए संजय दत्त” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

 

इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।

पड़ताल

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने जब वीडियो को ध्यान से देख तो अभिनेता की आवाज उसके बोलने के तरीके के साथ मेल नहीं खा रही थी। यहां से हमें इस वीडियो को नकली होने का शक हुआ। आगे हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल को रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें संजय दत्त के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2019 का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में संजय वायरल हो रहे वीडियो की वेशभूषा में नजर आ रहे थे। 

यहां हमें वीडियो वह फिल्म बाबा को देखने के आग्रह कर रहे थे। बाबा फिल्म 2019 में आई थी, जिसे संजय दत्त से प्रोड्यूस किया था। संजय दत्त ने वीडियो में बताया कि बाबा उनके द्वारा बनाई गई पहली मराठी फिल्म है। इस फिल्म में माधव और आनंदी शंकर को वह सब कुछ देने की पूरी कोशिश करते हैं जो वे दे सकते हैं। लेकिन जब शंकर के असली माता-पिता अपने बेटे की कस्टडी मांगते हैं, तो हालात अलग मोड़ ले लेते हैं।

 

 

 

आगे हमने वीडियो को एआई टूल में सर्च किया। ताकि वीडियो के एआई बने होने के बारे में पता चल सके। एआई डिटेक्टर टूल एआई से सर्च करने पर हमें पता चला कि वीडियो 90 प्रतिशत एआई के माध्यम से बना हुआ है। वीडियो में आवाज के साथ छेड़छाड़ करने उसे शेयर किया गया है। 

 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो को एआई के माध्यम से एडिट करके शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed