{"_id":"62a4b1e26a26ce7afd661cb3","slug":"aimim-chief-asaduddin-owaisi-demands-arrest-of-suspended-bjp-spokesperson-nupur-sharma-for-her-controversial-remarks-about-prophet-mohammad","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nupur Sharma Controversy: ओवैसी ने की नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, भाजपा सरकार पर उठाए सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nupur Sharma Controversy: ओवैसी ने की नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, भाजपा सरकार पर उठाए सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुज
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 11 Jun 2022 08:46 PM IST
सार
ओवैसी ने कहा कि हमें माफी नहीं चाहिए। कानून को अपना काम करना चाहिए। शर्मा की टिप्पणी के विरोध में विभिन्न शहरों से हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए।
विज्ञापन
ओवैसी और नुपुर शर्मा
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को एक बार फिर नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए और न ही पुलिस को कानून अपने हाथ में लेना चाहिए।
Trending Videos
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि एक टीवी बहस के दौरान शर्मा की टिप्पणियों के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं की, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया। उन्होंने पूछा कि नुपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। कानून के अनुसार, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्हें इतने दिनों से गिरफ्तार नहीं किया गया है। आप उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करते? आपको कौन रोक रहा है?
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईएमआईएम के प्रमुख ने कहा कि पार्टी के संविधान का उल्लंघन करने के लिए उन्हें निलंबित करने की भाजपा की कार्रवाई से यह मुद्दा हल नहीं हो जाता और किसी को भी भारतीय संविधान के बारे में भी सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करें, उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार करें। हम मांग करते हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए और कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर भाजपा गंभीर होती, तो वह उन्हें उसी वक्त बताती कि उनके बयान आपत्तिजनक थे, लेकिन ऐसा करने में दस दिन लग गए।
ओवैसी ने कहा कि टिप्पणी पर शर्मा का माफीनामा पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें माफी नहीं चाहिए। कानून को अपना काम करना चाहिए। शर्मा की टिप्पणी के विरोध में विभिन्न शहरों से हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। एआईएमआईएम के औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील के बयान कि शर्मा को उनकी टिप्पणी के लिए फांसी दी जानी चाहिए, इस पर ओवैसी ने कहा कि पार्टी का रुख स्पष्ट है कि उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर ओवैसी ने कहा कि इस पर काम किया जा रहा है।