सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air Force pilots will fly civil aircraft in Arunachal

अरुणाचल में नागरिक विमान उड़ाएंगे वायुसेना के पायलट : आईएएफ चीफ

एजेंसी, ईटानगर Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 07 Jan 2021 02:58 AM IST
विज्ञापन
Air Force pilots will fly civil aircraft in Arunachal
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश को राज्य में नागरिक विमानों के संचालन के लिए वायुसेना के पायलट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने राज्य को अन्य भी सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। एयर चीफ मार्शल भदौरिया बुधवार को पूर्वी एयर कमान के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे थे।

Trending Videos


भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अधिकृत ट्विटर हैंडल से बताया गया कि अरुणाचल प्रदेश पहुंचने से पहले एयर चीफ मार्शल सिक्किम में अग्रिम सैन्य मोर्चों पर भी पहुंचे। वायुसेना प्रमुख ने वहां तैनात वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन


अपनी पहली अरुणाचल यात्रा पर पहुंचे वायुसेना प्रमुख ने राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा और मुख्यमंत्री पेमा खांडू से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा  से जुड़े विभिन्न मुद्दों समेत राज्य में युवाओं की सैन्य भर्ती और वायुसेना के मानवीय अभियानों आदि मामलों पर चर्चा की। 

सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं चीन के साथ लगती हैं। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले आठ माह से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा गतिरोध चल रहा है। इस कारण वायुसेना प्रमुख के इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।

एक अधिकृत बयान में कहा गया कि वायुसेना प्रमुख ने मुख्यमंत्री खांडू को अरुणाचल में नागरिक विमानों के जरिये लोगों की आवाजाही में आड़े आ रही पायलटों की कमी दूर करने के लिए वायुसेना के पायलट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

इसके अलावा उनके बीच दिरांग और अनीनि में एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) तैयार करने को लेकर भी चर्चा हुई, जिसके लिए वायुसेना प्रमुख ने अपनी सहमति जताई। मुख्यमंत्री खांडू ने वायुसेना प्रमुख को रक्षा तैयारियों के लिए अपनी सरकार के पूरे सहयोग को आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य में वायुसेना की तरफ से उपलब्ध कराई गई मानवीय सहायता का आभार जताया। 

राज्यपाल मिश्रा ने भी आपातकालीन परिस्थितियों में राज्य के लोगों को एयरलिफ्ट करने में मदद देने के लिए भारतीय वायुसेना की तारीफ की। साथ ही उन्होंने वायुसेना प्रमुख भदौरिया को राज्य में सेना भर्ती रैलियां आयोजित कराने की सलाह दी।

उन्होंने खासतौर पर तवांग से एक गर्भवती महिला को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करने के आग्रह पर असम के तेजपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन के कमांडिंग ऑफिसर की त्वरित प्र्रतिक्रिया का भी जिक्र किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed