सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air India ready for conditional operation of new Dreamliner awaiting approval from FAA

Air India New Dreamliner Operation: एअर इंडिया नई ड्रीमलाइनर के सशर्त संचालन को तैयार, FAA से मंजूरी का इंतजार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 23 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
सार

एअर इंडिया एक फरवरी से अपने नए बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर का संचालन सीमित सुविधाओं के साथ करेगी। एफएए की मंजूरी न मिलने के कारण बिजनेस क्लास के प्राइवेसी डोर और इकोनॉमी की 18 सीटें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यह टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद पहला कस्टम-मेड ड्रीमलाइनर है। आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।

Air India ready for conditional operation of new Dreamliner awaiting approval from FAA
एअर इंडिया - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एअर इंडिया अपने बेड़े में बड़े बदलाव कर रही है, लेकिन नई शुरुआत कुछ शर्तों के साथ होगी। एअर इंडिया अपने नए बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का संचालन सीमित सुविधाओं के साथ करने जा रही है। अमेरिकी विमानन नियामक एफएए से कुछ तकनीकी मंजूरियों का इंतजार होने के कारण यह फैसला लिया गया है। यह विमान एक फरवरी से मुंबई-फ्रैंकफर्ट रूट पर व्यावसायिक उड़ान शुरू करेगा।

Trending Videos


सूत्रों के मुताबिक, यह नया बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एअर इंडिया के बेड़े में शामिल होने वाला पहला कस्टम-मेड विमान है। विमान में कुल 296 सीटें हैं, जिनमें 30 बिजनेस क्लास, 28 प्रीमियम इकोनॉमी और 238 इकोनॉमी क्लास सीटें शामिल हैं। हालांकि, एफएए की मंजूरी नहीं मिलने तक इकोनॉमी क्लास की 18 सीटें उपयोग में नहीं लाई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिजनेस क्लास में प्राइवेसी डोर पर रोक
एअर इंडिया ने साफ किया है कि बिजनेस क्लास सुइट्स में लगे स्लाइडिंग प्राइवेसी डोर फिलहाल यात्रियों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ये दरवाजे खुले ही रखे जाएंगे, क्योंकि इस फीचर को लेकर एफएए की नियामकीय स्वीकृति लंबित है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि अन्य सभी सीट फीचर्स पूरी तरह चालू रहेंगे और उम्मीद है कि प्राइवेसी डोर को भी जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें-  नीति आयोग जा रहा शख्स सुरक्षाबलों से भिड़ा, PMO में चालक होने का दावा; चौकसी बढ़ाई गई

18 इकोनॉमी सीटें अस्थायी रूप से बंद
इसके अलावा, इकोनॉमी क्लास की 18 विशेष सीटों को बिक्री और उपयोग से पूरी तरह ब्लॉक कर दिया गया है। एअर इंडिया का कहना है कि इन सीटों का मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित है और कई वैश्विक एयरलाइंस में इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन कुछ नियामकीय व्याख्या के चलते इन सीटों को लेकर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। एफएए ने इस विषय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है, जबकि बोइंग की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भविष्य की योजना और वैश्विक संदर्भ
एअर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि ये सीमाएं केवल नए बोइंग 787-9 विमानों पर लागू होंगी, न कि रेट्रोफिट किए गए बोइंग 787-8 विमानों पर। दोनों विमानों के इंटीरियर और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया अलग-अलग होती है। फिलहाल एअर इंडिया के बेड़े में 33 बोइंग 787 विमान हैं। वर्ष 2026 में कंपनी के बेड़े में तीन और बोइंग 787-9 तथा दो ए350-1000 विमान जुड़ेंगे। उद्योग सूत्रों के अनुसार, कुछ अन्य वैश्विक एयरलाइंस भी अपने नए ड्रीमलाइनर विमानों में बिजनेस क्लास सीटों के लिए नियामकीय मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article