{"_id":"68b9745238a0c7a73f035549","slug":"ajit-pawar-says-oppn-tried-to-take-advantage-of-maratha-quota-stir-but-silent-after-govt-resolved-issue-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"मराठा आंदोलन : 'विपक्ष ने फायदा उठाने की कोशिश की, मुद्दा सुलझने पर साध ली चुप्पी'; अजित पवार ने बोला हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मराठा आंदोलन : 'विपक्ष ने फायदा उठाने की कोशिश की, मुद्दा सुलझने पर साध ली चुप्पी'; अजित पवार ने बोला हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 04 Sep 2025 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता हाल ही में हुए मराठा आरक्षण आंदोलन से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सरकार ने मसला सुलझा दिया तो वे चुप हो गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनता ने कम वोट दिए हैं, इसलिए वे हमेशा सरकार पर हमला करने का मौका तलाशते रहते हैं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कुछ सदस्यों ने हाल ही में हुए मराठा आरक्षण आंदोलन का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने मामला सुलझा दिया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। उपमुख्यमंत्री पवार पुणे में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।

Trending Videos
दरअसल, मनोज जरांगे ने 29 अगस्त को मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू की थी। सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार ने जरांगे की अधिकांश मांगों को मान लिया, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को भूख हड़ताल वापस ले ली। सरकार ने मराठा समुदाय के सदस्यों को उनकी कुनबी विरासत के ऐतिहासिक साक्ष्यों के साथ कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा करते हुए एक आदेश भी जारी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Congress: 2023 से पहले बने गाड़ियों के इंजन क्यों हो रहे डैमेज? पवन खेड़ा ने बताई इथेनॉल के खेल की कहानी
लोगों के लिए काम करने का हमारा निरंतर प्रयास
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि लोगों ने हमें भारी बहुमत देकर सत्ता में बिठाया है। इसलिए हमारा निरंतर प्रयास है कि हम उन्हें सभी लाभ प्रदान करके उनके लिए काम करें। पवार ने कहा कि कभी-कभी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, लेकिन हम हमेशा उन्हें सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास करते हैं।
सरकार पर निशाना साधने का मौका तलाशता है विपक्ष
उपमुख्यमंत्री पवार ने मराठा आरक्षण आंदोलन का हवाला देकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा सरकार पर निशाना साधने का मौका तलाशता रहता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के कुछ नेताओं ने पिछले तीन-चार दिनों में मुंबई में जो कुछ हुआ, उसका राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की और प्रेस में जाकर अपने विचार व्यक्त किए।
कुछ लोग अभी भी अपने विचार व्यक्त कर रहे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख पवार ने कहा कि चूंकि राज्य सरकार ने आंदोलन पर प्रभावी प्रतिक्रिया दी, इसलिए विपक्ष चुप हो गया। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अभी भी अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि सब ठीक हो जाएगा और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।'
ये भी पढ़ें: OBC Quota: 'अगर छगन भुजबल को लगता है कि ओबीसी के साथ अन्याय हुआ तो दे दें इस्तीफा'; संजय राउत ने बोला हमला
स्थानीय निकाय चुनाव जनवरी में होने का अनुमान
उपमुख्यमंत्री पवार ने राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'नगरीय निकाय चुनाव नजदीक हैं, इसलिए जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव भी होने की संभावना है। हमारे अनुमान के अनुसार, इनमें से कुछ स्थानीय निकाय चुनाव जनवरी में हो सकते हैं। यह केवल एक अनुमान है, क्योंकि चुनावों की घोषणा करने का अधिकार चुनाव आयोग के पास है।'