सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   amid tensions between India and Pakistan Saudi Foreign Minister will visit country

दोनों देशों के तनाव को कम करने के लिए सऊदी के विदेश मंत्री करेंगे भारत का दौरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Sun, 10 Mar 2019 10:13 AM IST
विज्ञापन
amid tensions between India and Pakistan Saudi Foreign Minister will visit country
सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर - फोटो : Twitter
विज्ञापन

पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। इसी बीच सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर इस्लामाबाद की अपनी यात्रा के चार दिन बाद सोमवार को भारत दौरे पर आएंगे। यह तीन हफ्तों के दौरान उनकी दूसरी भारत यात्रा होगी। इससे पहले वह सऊदी के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान के साथ पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत दौरे पर आए थे।

Trending Videos


भारत ने जहां इस बात को साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव में किसी तीसरे के द्वारा मध्यस्थता करने का कोई स्थान नहीं है। वहीं सऊदी के मंत्री की यात्रा को पाकिस्तान द्वारा भारत पर झुकाव की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि जुबेर यात्रा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


रवीश कुमार ने कहा, 'सऊदी के विदेश मंत्री सोमवार को भारत यात्रा पर आएंगे और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे। मेरी समझ है कि वह सऊदी के राजकुमार की हालिया यात्रा के बाद महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। इससे परे, दो नेताओं के बीच की यात्रा और बैठक के विवरण के बारे में जानकारी बाद में मिलेगी।' सऊदी ने भारत के साथ अपने रिश्ते को काफी संतुलित रखा है।

सऊदी ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन के निमंत्रण पर भारत का समर्थन किया था और इसे वापस लेने से मना कर दिया जबकि पाकिस्तान लगातार ऐसा किए जाने की मांग कर रहा था। हालांकि भारत आने से पहले सऊदी के राजकुमार पाकिस्तान गए थे। जहां उन्होंने पाकिस्तान की काफी प्रशंसा की थी। एक सूत्र ने कहा, 'मध्यस्थता का कोई सवाल ही नहीं उठता है।'

सूत्र ने कहा, जिसने भी पिछले तीन हफ्तों में हमारे नेताओं से बात की है, चाहे प्रधानमंत्री हो या विदेश मंत्री उन्होंने कहा है कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान आतंकी ढांचों के खिलाफ कार्रवाई करे। किसी को भी मध्यस्थ बनने के लिए नहीं कहा गया है। सऊदी के राजकुमार ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद न केवल भारत और पाकिस्तान की यात्रा की बल्कि दोनों नेताओं से बात भी की। चीन ने पिछले हफ्ते अपने एक दूत को पाकिस्तान भेजा था लेकिन उसने भारत की यात्रा नहीं की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed