{"_id":"68c6a3740b8041d1a80106f1","slug":"amit-khare-appointed-as-secretary-to-vice-president-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"कौन हैं अमित खरे?: PM मोदी के सलाहकार रहे, अब बने उपराष्ट्रपति के सचिव; बतौर डीएम लालू यादव पर कराई थी एफआईआर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कौन हैं अमित खरे?: PM मोदी के सलाहकार रहे, अब बने उपराष्ट्रपति के सचिव; बतौर डीएम लालू यादव पर कराई थी एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sun, 14 Sep 2025 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
अमित खरे दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं और आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं। अमित खरे की पत्नी निधि खरे भी झारखंड कैडर की 1992 बैच की आईएएस हैं।

अमित खरे बने नव नियुक्त उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के सचिव।
- फोटो : ani
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी अमित खरे को नये उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी। अमित खरे वर्तमान में पीएम मोदी के सलाहकार हैं। वे 12 अक्टूबर, 2021 से प्रधानमंत्री कार्यालय में सामाजिक क्षेत्र से संबंधित मामलों को संभाल रहे हैं। वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को तैयार करने और लागू करने वाली कोर टीम का भी हिस्सा थे।

Trending Videos
नई नियुक्ति को लेकर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अमित खरे, आईएएस (सेवानिवृत्त), 1985 बैच, झारखंड कैडर, को भारत के उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति अनुबंध के आधार पर, सचिव के पद और वेतन पर, पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं खरे
खरे ने सार्वजनिक सेवा में अपने विशिष्ट कार्यकाल के दौरान केन्द्र और राज्य सरकारों में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। वह 31 मई, 2018 को भारत सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव के पद पर शामिल हुए और तत्पश्चात उन्होंने स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता सचिव तथा उच्च शिक्षा सचिव के रूप में कार्य किया।
चाईबासा के डीएम रहते चारा घोटाले में लालू के खिलाफ की थी एफआईआर
पूर्व नौकरशाह 1985 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी अमित खरे मानव संसाधन विकास और सूचना प्रसारण मंत्रालयों में सचिव रह चुके हैं। झारखंड के चाईबासा में 1990 के दशक में वह जिलाधिकारी थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही चारा घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। बतौर जिलाधिकारी उनकी ही लिखाई एफआईआर पर चारा घोटाले की जांच शुरू हुई थी, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा सहित कई शीर्ष नेता और अधिकारी दोषी पाए गए थे। लालू प्रसाद यादव तो हाल तक चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची जेल में सजा काट रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में नई शिक्षा नीति 2020 बनाने और सूचना व प्रसारण मंत्रालय में रहते हुए डिजिटल मीडिया नियमों में बदलाव में भी अहम भूमिका निभाई थी।
पत्नी भी हैं आईएएस
अमित खरे दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक हैं और आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं। अमित खरे की पत्नी निधि खरे भी झारखंड कैडर की 1992 बैच की आईएएस हैं।