Amit Shah: अंडमान-निकोबार को केंद्र की सौगात, शाह ने 373 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन
अमित शाह ने अंडमान और निकोबार में 373 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (03 जनवरी) को जोर देकर कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 10 वर्षों में देश के खजाने में एक प्रमुख योगदानकर्ता बन जाएगा। उन्होंने यह आशा भी व्यक्त की है कि दो वर्षों में भारत वर्तमान में चौथे स्थान से आगे बढ़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
दरअसल, अमित शाह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 373 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे, जिसे उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में एक 'तीर्थ स्थल' बताया। द्वीपसमूह में अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई परियोजना, तेल अन्वेषण परीक्षण और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं की ओर इशारा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि द्वीपों के इस समूह को कभी देश के खजाने पर बोझ माना जाता था।
श्री विजयपुरम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'इन 11 वर्षों में जो परिवर्तन हुआ है, वह भारतीय जनता पार्टी की देश की हर इंच भूमि को भारत माता मानने की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है। इसी पहल के तहत आज नौ प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया और दो अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। एक ही दिन में 373 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इसमें 229 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र भी शामिल है, जो सुरक्षा उद्देश्यों के लिए एक व्यापक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र होगा, जो भारत के किसी भी विकसित शहर में मौजूद केंद्रों के समकक्ष होगा।'
#WATCH | Sri Vijaya Puram: Union Home Minister Amit Shah says, "The transformation that has taken place in these 11 years is a result of the Bharatiya Janata Party's unwavering commitment to considering every inch of the country's land as Mother India. Under this initiative, nine… pic.twitter.com/Pe73jhLvLm
— ANI (@ANI) January 3, 2026
उन्होंने अपने बयान में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि के तहत, मुझे विश्वास है कि अगले 10 वर्षों के बाद यह द्वीपसमूह देश के खजाने में एक प्रमुख योगदानकर्ता होगा। इतना ही नहीं, भारत अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और मुझे विश्वास है कि दो वर्षों में यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
ये भी पढ़ें: West Bengal: ममता बनर्जी के अमित शाह को धमकी देने का मामला गरमाया, मिथुन चक्रवर्ती ने सीएम पर बोला तीखा हमला
शाह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 30 दिसंबर, 1943 को राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अंडमान को मुक्त कराया। उन्होंने आगे कहा कि उनके सम्मान में, प्रधानमंत्री ने उनकी इच्छा के अनुरूप अंडमान और निकोबार के दो द्वीपों का नाम क्रमशः 'शहीद' और 'स्वराज' रखा है।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.