सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amit Shah Mohan Bhagwat Andaman and Nicobar Visit Updates Savarkar statue unveil hindi news

Shah-Bhagwat Andaman Visit: अमित शाह और मोहन भगवत अंडमान-निकोबार दौरा करेंगे, सावरकर की प्रतिमा का होगा अनावरण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Thu, 11 Dec 2025 12:24 PM IST
सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत गुरुवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर जा सकते हैं। दोनों 12 दिसंबर को दक्षिण अंडमान के बेओदनाबाद में सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 

विज्ञापन
Amit Shah Mohan Bhagwat Andaman and Nicobar Visit Updates Savarkar statue unveil hindi news
अमित शाह और मोहन भगवत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत गुरुवार से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर जा सकते हैं, जहां वे विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कुछ क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

Trending Videos


सरसंघचालक के रूप में भगवत का पहला दौरा

इसके साथ ही भगवत श्री विजयपुरम के डॉलीगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त बातचीत कर सकते हैं। मोहन भगवत का  सरसंघचालक के रूप में यह पहला दौरा होगा। लगभग दो दशक पहले भगवत ने सरकार्यवाह (महासचिव) के रूप में द्वीप समूह का दौरा किया था, जबकि शाह का यह दूसरा दौरा होगा। उन्होंने जनवरी 2023 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के उपलक्ष्य में द्वीप समूह का दौरा किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Guwahati Building Fire: गुवाहाटी की बहुमंजिला इमारत में आग, 33 घंटे बाद भी हालात बेकाबू; राहत-बचाव अभियान जारी


 सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे दोनों
अधिकारी ने बताया कि 12 दिसंबर को दोनों सुबह करीब 9:30 बजे दक्षिण अंडमान के बेओदनाबाद में सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और शाम को डॉ. बी. आर. अंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान (डीबीआरएआईटी) में आयोजित एक कार्यक्रम में सावरकर पर एक गीत का विमोचन करेंगे। 13 दिसंबर को भगवत शाम को श्री विजयपुरम स्थित आईटीएफ ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं और 14 दिसंबर को द्वीपसमूह से रवाना हो जाएंगे।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री 12 दिसंबर की रात या अगली सुबह द्वीपों से रवाना हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अध्ययन: अंटार्कटिका के नीचे रोबोटिक मिशन ने गर्म धाराओं का रहस्य किया उजागर, वैश्विक जलवायु चिंताओं को बढ़ाया

सावरकर की कविता की 116वीं वर्षगांठ 
यह पूरा कार्यक्रम महाराष्ट्र स्थित एक व्यापारिक समूह द्वारा सावरकर की प्रतिष्ठित कविता 'सागर प्राण तलमाला' (हे सागर, मेरी आत्मा तड़प रही है, मुझे मेरी मातृभूमि ले चलो) की रचना की 116वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने यह कविता 1909 में लिखी थी। सावरकर को अंग्रेजों द्वारा 1911 में पोर्ट ब्लेयर (जिसे अब श्री विजयपुरम के नाम से जाना जाता है) की सेलुलर जेल में कैद कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed