{"_id":"64182f7a3652dc13860ad863","slug":"amruta-fadnavis-blackmail-case-accused-anil-jaisinghani-arrest-by-mumbai-crime-branch-from-gujarat-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश का मामला, पुलिस ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को पकड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश का मामला, पुलिस ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 20 Mar 2023 03:33 PM IST
सार
गुजरात पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंटरनेट तकनीक और मोबाइल तकनीक का विशेषज्ञ है और एनक्रिप्टेड तरीके से भी बातचीत कर सकता है।
विज्ञापन
Amruta Fadnavis devendra fadnavis
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत की पेशकश करने के आरोपी अनिल जयसिंघानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस अनिल जयसिंघानी की बेटी अनिक्षा जयसिंघानी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मुंबई पुलिस ने अनिक्षा के पिता अनिल जयसिंघानी को सोमवार को गुजरात से पकड़ा।
Trending Videos
उप-मुख्यमंत्री की पत्नी को ब्लैकमेल करने का मामला
अनिल के खिलाफ 15 मामले लंबित हैं। अमृता फडणवीस की शिकायत पर पुलिस ने 16 मार्च को डिजाइनर अनिक्षा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि एक आपराधिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पैसों की पेशकश करने और उन्हें धमकाने का आरोप है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुजरात पुलिस के साथ मिलकर किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी बालसिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। वह कई दिनों से फरार था। आरोपी कई मामलों में वांछित था। गुजरात पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंटरनेट तकनीक और मोबाइल तकनीक का विशेषज्ञ है और एनक्रिप्टेड तरीके से भी बातचीत कर सकता है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई तकनीकी टूल्स की मदद ली और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी को मालाबार हिल पुलिस को सौंपा जाएगा, जहां उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।