{"_id":"64219c03f86f7bb53f0156b4","slug":"amruta-fadnavis-threat-case-court-grants-bail-to-designer-aniksha-jaisinghani-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amruta Fadnavis Threat Case: कोर्ट से आरोपी डिजाइनर को मिली जमानत; पिता अनिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amruta Fadnavis Threat Case: कोर्ट से आरोपी डिजाइनर को मिली जमानत; पिता अनिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 27 Mar 2023 10:00 PM IST
सार
पुलिस ने कोर्ट के सामने बड़ा दावा किया है। पुलिस ने बताया कि डिजाइनर अनिष्का जयसिंघानी ने अमृता को भेजे अपने एक संदेश में दावा किया था कि उनके पिता राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के नियमित संपर्क में थे। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि साजिश में विभिन्न राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच करने की जरूरत है।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमृता फडणवीस
- फोटो : सोशल मीडिया (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र की एक अदालत ने डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को सोमवार को जमानत दे दी। अनिक्षा को उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को कथित तौर पर रिश्वत की पेशकश करने और उनसे 10 करोड़ रुपये की उगाही का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डीडी अलमाले ने अनिक्षा की जमानत याचिका मंजूर कर ली।
Trending Videos
अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने अनिक्षा को 16 मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार डिजाइनर पर आरोप है कि अनिक्षा ने उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की। वहीं, अनिक्षा ने सभी आरोपों से इनकार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमानत याचिका में अनिक्षा ने दावा किया था कि उसके खिलाफ प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) मनगढ़ंत और काल्पनिक तथ्यों पर आधारित है, ताकि उसे गलत तरीके से फंसाया जा सके। वकील मनन संघाई के जरिए दायर जमानत याचिका में कहा गया था कि आवेदक की गिरफ्तारी और उसके बाद उसे पुलिस हिरासत में भेजना संविधान के सिद्धांतों और सीआरपीसी की प्रक्रिया का पूरी तरह से उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra: अमृता फडणवीस रिश्वत मामले में हाईकोर्ट पहुंचा सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी, बोला- उसकी गिरफ्तारी अवैध
अदालत ने संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें पिछले सप्ताह गुजरात से उसके चचेरे भाई निर्मल जयसिंघानी के साथ गिरफ्तार किया गया था। दोनों को सोमवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी डी अलमाले के समक्ष पेश किया गया।
अमृता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनिक्षा और उसके पिता अनिल जयसिंघानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ साजिश, जबरन वसूली से संबंधित आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दावा किया कि अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 17 मामले लंबित हैं, जिन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया था और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।
'अनुष्का के पिता शरद पवार-उद्धव ठाकरे के संपर्क में थे', पुलिस ने कोर्ट को बताया
पुलिस ने कोर्ट के सामने बड़ा दावा किया है। पुलिस ने बताया कि डिजाइनर अनिष्का जयसिंघानी ने अमृता को भेजे अपने एक संदेश में दावा किया था कि उनके पिता राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के नियमित संपर्क में थे। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि साजिश में विभिन्न राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में मामले की गंभीरता से जांच करने की जरूरत है। अभियोजन पक्ष ने यह दावा अनुष्का की जमानत याचिका का विरोध करते हुए किया। हालांकि, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डीडी अलमाले ने सोमवार को अनिष्का जयसिंघानी की जमानत याचिका मंजूर कर ली। अमृता फडणवीस की शिकायत पर 20 फरवरी को दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद अनिष्का को 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।