सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Animals caught in AI trap Fake video of tiger alcohol then attacked goes viral notice sent to Insta user

AI के जाल में फंसे जानवर: बाघ को शराब पिलाने और हमला करने वाले फर्जी वीडियो वायरल, इंस्टा यूजर को भेजा नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 07 Nov 2025 11:04 PM IST
सार

नागपुर में एआई से तैयार एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बाघ को शराब पिलाते दिखाया गया। पुलिस जांच में यह वीडियो फर्जी निकला और इंस्टाग्राम यूजर को नोटिस जारी किया गया। एक और वीडियो में वन विभाग ने भी चेतावनी दी कि इस तरह के वीडियो फर्जी हैं और इनसे अभयारण्य की छवि को नुकसान पहुंचता है। 

विज्ञापन
Animals caught in AI trap Fake video of tiger alcohol then attacked goes viral notice sent to Insta user
बाघ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एआई के बढ़ते इस्तेमाल के बीच अब इसका गलत उपयोग वन्यजीवों को भी निशाना बना रहा है। नागपुर जिले की ग्रामीण पुलिस ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता को नोटिस जारी किया है, जिसने एआई की मदद से ऐसा वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक व्यक्ति बाघ को शराब पिलाते और थपथपाते हुए दिखाया गया था। पुलिस ने कहा कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इससे गलत संदेश फैलने के साथ ही वन्यजीव अभयारण्य की छवि को नुकसान पहुंचा।
Trending Videos


पुलिस जांच में सामने आया कि छह सेकंड की यह क्लिप पूरी तरह से एआई द्वारा तैयार की गई थी। इस वीडियो में एक व्यक्ति नशे की हालत में सड़क पर बाघ को शराब पिलाता हुआ नजर आ रहा था। पोस्ट में झूठा दावा किया गया कि यह वीडियो नागपुर जिले के पेंच टाइगर रिजर्व का है। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो नागपुर ग्रामीण पुलिस ने मुंबई के उस व्यक्ति को नोटिस जारी किया, जिसके इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो अपलोड किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल म्हासके ने बताया कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। इसे एआई की मदद से तैयार किया गया ताकि लोग भ्रमित हों और अभयारण्य की छवि खराब की जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे फेक वीडियो पर्यटकों को गलत संदेश देते हैं और वन्यजीवों के प्रति गलत धारणा बनाते हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति इस तरह के फर्जी कंटेंट को साझा करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कार्यवाहक DGP की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार मांगा जवाब, तीन हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

ब्रह्मपुरी वन मंडल में बाघ के हमले का दावा झूठा निकला
ब्रह्मपुरी वन मंडल के एक विश्रामगृह में बाघ द्वारा व्यक्ति पर हमला कर उसकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। विभाग ने बताया कि 31 अक्तूबर की शाम 6:42 बजे का यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और इसे एआई  तकनीक की मदद से तैयार किया गया है।

वन विभाग ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व हाल में बढ़े मानव-पशु संघर्षों का फायदा उठाकर अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे फर्जी वीडियो बनाने और प्रसारित करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि वे इन पर विश्वास न करें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस या वन विभाग को दें।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed