{"_id":"66eff6933c9b1d00ab07092e","slug":"arvind-kejriwal-asked-certificate-of-honesty-will-public-trust-kejriwal-s-claims-2024-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kejriwal in Janta Ki Adalat: केजरीवाल ने मांगा ईमानदारी का प्रमाण पत्र, क्या वादे पर जनता करेगी भरोसा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kejriwal in Janta Ki Adalat: केजरीवाल ने मांगा ईमानदारी का प्रमाण पत्र, क्या वादे पर जनता करेगी भरोसा?
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 22 Sep 2024 04:26 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
सार
विज्ञापन
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
- फोटो :
पीटीआई
विस्तार
जंतर-मंतर से अपने आंदोलन और अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर जंतर-मंतर पहुंचे। जब 2012-13 में वे जंतर-मंतर पर पहुंचे थे, तब वे जनता की एक उम्मीद थे। वह उम्मीद जो जनता को भ्रष्टाचारी शासन से मुक्ति दिलाने वाली थी, एक वैकल्पिक राजनीति की दिशा दिखाने वाली थी और देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत करने वाली थी। जिस व्यवस्था में चपरासी से लेकर प्रधानमंत्री तक जांच से ऊपर नहीं था और जो लोगों की कड़ी निगाह के नीचे एक सेवक की तरह अपने 'मालिक' यानी जनता के लिए काम करने वाला था।लेकिन आज जब अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पहुंचे, तब वे जनता के 'कटघरे' में थे। उनके ऊपर कई तरह के सवाल थे जिनसे वे अभी भी बरी नहीं हुए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत तो दे दी है, लेकिन अभी भी मामले की सुनवाई जारी रहेगी। इसका फैसला क्या आएगा, इस पर न केवल अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का, बल्कि पूरी दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी और पार्टी कार्यकर्ताओं का भविष्य निर्भर करता है।
यदि वे ईमानदार हैं तो...
लेकिन संभवतः फैसला आने से पहले ही अरविंद केजरीवाल उस स्थिति के लिए अपने आपको और अपने समर्थकों को तैयार करने में जुट गए हैं। आज की उनकी जनसभा काफी छोटी थी, लेकिन इसके माध्यम से वे अपने कार्यकर्ताओं को अगली परिस्थिति के लिए तैयार करते हुए दिखाई दे रहे थे। आज जंतर मंतर से उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें फंसाने की साजिश की गई है। आज वे जनता से अपनी ईमानदारी का प्रमाण पत्र मांगते हुए दिखाई दिए। उन्होंने एक बार फिर कहा कि यदि वे ईमानदार हैं तो लोग उनका समर्थन करें, यदि उन्हें लगता है कि वे ईमानदार नहीं हैं तो वे उनका समर्थन न करें।
लोगों ने क्या कहा
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की राजनीति में गरीबों-निचले स्तर के लोगों और महिलाओं के लिए जो काम किया है, उसका असर जंतर-मंतर पर भी दिखाई दे रहा है। उनका वह कार्य आज लोगों के समर्थन के रूप में उनके सामने आ रहा है। जंतर-मंतर पर पहुंचे लोग केजरीवाल सरकार के कामों को याद करते हुए एक बार फिर उनके साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के राज्य इकाई के कार्यकर्ता वरुण राज सिंह ने अमर उजाला से कहा कि वे निचले स्तर के कार्यकर्ता हैं। वे जनता के बीच देख रहे हैं कि लोगों का केजरीवाल के प्रति समर्थन अभी भी कम नहीं हुआ है। केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर इस्तीफा देकर एक नया इतिहास रचा है। उनका कहना है कि केजरीवाल के काम का आज भी जनता पूरा समर्थन करती है।
काम वोट में बदला
दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री ले रहे संजय कुमार ने अमर उजाला से कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के निचले स्तर के लोगों के लिए और महिलाओं के लिए काम किया है। आज वे अपने लिए जनता से घर मांग रहे हैं। वे अपना घर केजरीवाल को देने के लिए तैयार हैं क्योंकि ऐसा नेता रहने से पूरी दिल्ली के लोगों का भला होगा।
मोती नगर के अजय कुमार ने कहा कि वे झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं। वे गरीब हैं और पेट्रोल से लेकर चीनी-दाल तक की महंगाई से उनके घर का बजट बिगड़ रहा है। लेकिन केजरीवाल ने उनके लिए जो काम किया है, उससे उन्हें बहुत मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी सरकार ने उन लोगों के लिए नहीं किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को फंसाने की कोशिश की जा रही है। उनका मानना है कि केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली में सभी सीटों को जीतने में कामयाब रहेंगे।
डॉ. नसरीन नौशाद, जिला अध्यक्ष बाबरपुर ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में जिस राजनीति को जगह दी है, वह लोगों की राजनीति है। उनकी योजनाओं से दिल्ली का हर परिवार लाभ पा रहा है, वह काम आज उनके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर लगे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। वे चाहती हैं कि केजरीवाल एक बार फिर पूरी ताकत से सरकार बनाएं।